सीहोर : संकल्प वृद्धाश्रम के तत्वाधान में जारी 15 दिवसीय शिव-शक्ति दिव्य अनुष्ठान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 7 जुलाई 2025

सीहोर : संकल्प वृद्धाश्रम के तत्वाधान में जारी 15 दिवसीय शिव-शक्ति दिव्य अनुष्ठान

  • सत्संग का वातावरण मन को शांत और सकारात्मक बनाता : पंडित सचिन त्रिवेदी

Old-age-home-sehore
सीहोर। सत्संग का वातावरण मन को शांत और सकारात्मक बनाता है, जिससे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की शक्ति मिलती है। उक्त विचार शहर के सैकड़ाखेड़ी जोड़ पर जारी संकल्प वृद्धाश्रम के तत्वाधान में जारी 15 दिवसीय शिव-शक्ति दिव्य अनुष्ठान में सोमवार को उज्जैन के पंडित सचिन त्रिवेदी ने कहे। श्री त्रिवेदी का श्रद्धा भक्ति सेवा समिति और केन्द्र के संचालक राहुल सिंह, मनोज दीक्षित मामा, जिला संस्कार मंच के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र महेश्वरी ने किया। उन्होंने कहाकि जब दुष्ट व्यक्ति शासक बनता है तो बुरे लोगों में वृद्धि होने लगती है। कुसंग मिला तो अवगुणों और सत्संग मिला तो गुणों में वृद्धि हो जाती है। जिस काम को करने में आत्मा रोके वह अधर्म है। बैर की शिक्षा जहां मिलती है, वहां लंका का सृजन होता है। रावण के तप की शुरूआत भी बैर द्वेष से हुई। आत्म कृपा, गुरू कृपा और ईश कृपा इन तीन कृपा में जब सामंजस्य होता है तो जीवन का कल्याण हो जाता है।  घर वालों के लिए जितना अच्छा बनना जरूरी है। उतना ही समाज के लिए भी। जब-जब बुराई से समझौता होता है। तब-तब दुर्घटना घटती है। उन्होंने कहा कि इतिहास का अंग बनने से अच्छा है कि इतिहास रचें।

कोई टिप्पणी नहीं: