सीहोर। शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी सुबह से तेज बारिश हो रही है, ऐसे में शहर के अनेक स्थानों पर जल भराव की समस्या आदि नहीं हो और चल रहे निर्माण कार्य के अवलोकन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य पार्षदों ने शहर के अनेक वार्डों में पहुंचकर नागरिकों से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की। शहर के वार्ड क्रमांक 32 अंतर्गत नरेन्द्र नगर में पहुंच नपाध्यक्ष श्री राठौर का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद आजम नेता ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत नरेन्द्र नगर में कालोनीवासियों की मांग को लेकर करीब 15 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य समय सीमा के साथ गुणवत्ता से पूर्ण हो इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के अलावा अमले ने अवलोकन किया। वहीं तेज बारिश के कारण नालियों में कचरे आदि के कारण नालियां चौक हो गई है। इसको लेकर नगर पालिका टीम सक्रिय है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपने ओटले हटा दें ताकि नालियां खुली रहें और पानी का निकास ठीक से हो सके। नगर पालिका की सफाई टीम को सहयोग करें। आस-पास की नालियों को समय-समय पर चेक करें और अवरोधक चीजें हटाएं।
सोमवार, 14 जुलाई 2025
सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बारिश में किया क्षेत्र का अवलोकन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें