सीहोर : शहर के विकास में सभी की भागीदारी जरूरी : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 जुलाई 2025

सीहोर : शहर के विकास में सभी की भागीदारी जरूरी : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

  • 101 पौधारोपण और भगवान का आशीर्वाद लेकर जनता के मध्य मनाया नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने जन्म दिन

Prince-rathour-sehore
सीहोर। शहर के विकास और जनहित में सभी की सेवा में तत्पर रहने वाले नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर बुधवार को नपाध्यक्ष श्री राठौर वाहनों के काफिल के साथ शहर के प्राचीन गणेश मंदिर पर पहुंचे और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर वह शहर के चाणक्यपुरी स्थित गौदन सरकार धाम, गंज स्थित करोली माता मंदिर, हनुमान फाटक सहित अन्य मंदिरों में भगवान का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में उनके समर्थकों के द्वारा 101 पौधे लगाकर जन्म दिन मनाया। इस मौके पर दोपहर बारह बजे शहर के बस स्टैंड पर पहुंचे यहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि सबके जीवन में एक ऐसा स्वर्णिम अवसर आता है जिसमें सेवा भावना से कोई कार्य किया जाए तो इससे बड़ा पुण्य नही है। सबके सहयोग से सीहोर को भारत के अग्रणी शहरों में से एक बनाया जायेगा। सीहोर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। गत दिनों क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगात देने आए सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। सीहोर को भोपाल के उपनगर के रूप में विकसित किया जायेगा। भोपाल से सीहोर को लाइट मेट्रो के माध्यम से भोपाल से जोड़ा जाएगा। यहां के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर को भी श्री महाकाल महालोक की तरह विकसित किया जाएगा। हमारे शहर की तस्वीर बदलने के लिए आप लोगों का सहयोग जरूरी है। शहर के विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है। दो दिन तक बधाईयों का सिलसिला जारी रहा मंगलवार की सुबह से ही जन्म दिन को लेकर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, इसमें रक्तदान शिविर और विकास की वाटिका, पौधारोपण का आयोजन था, वहीं बुधवार को पार्थिव शिव लिंग का निर्माण और रुद्राभिषेक, पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसके बाद वह शहर के बस स्टैंड स्थित कार्यालय में पहुंचे जहां पर क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया।


सीएमओ सहित नपा अमले ने दी बधाई, लिया संकल्प देश में नंबर वन बनाऐंगे शहर को

बुधवार को नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह सहित नगर पालिका अमले ने नपाध्यक्ष श्री राठौर को बधाई दी अपने संबोधन में उपस्थित कर्मचारियों को अपने परिवार का ही अंग बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मचारी मेरे अपने हैं। मैं अपने कार्यकाल में कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अभीभूत हूं तथा आश्वस्त करता हूं कि कर्मचारियों की जो भी समस्याएं होगी। उनका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहाकि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारी नगर पालिका को देश और प्रदेश में अवार्ड मिल रहे है, अब शहरवासियों और आपके सहयोग से देश में विकास और स्वच्छता में नंबर वन स्थान हासिल करना है। 

कोई टिप्पणी नहीं: