जमशेदपुर : रोटरी ग्रीन सर्वश्रेष्ठ क्लब पुरस्कार से सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 1 जुलाई 2025

जमशेदपुर : रोटरी ग्रीन सर्वश्रेष्ठ क्लब पुरस्कार से सम्मानित

Rotary-green-jamshedpur
जमशेदपुर, 1 जुलाई, (शिवेन्द्र सिंह)। कोलनगरी धनबाद में आयोजित रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 के वार्षिक पुरस्कार समारोह में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन को सर्वश्रेष्ठ नवोदित क्लब चुना गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 ,बिहार -झारखंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचन ने रोटरी ग्रीन द्वारा वर्ष 2024-25 में किए गए सामाजिक कार्यों को अतुलनीय बताते हुए कहा कि चाहे स्वास्थ्य क्षेत्र रहा हो या वोकेशनल प्रशिक्षण, रोटरी ग्रीन ने हरेक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, इसके लिए रोटरी ग्रीन की पूरी टीम बधाई की पात्र है। श्री चाचन ने रोटरी क्लब को सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन का एक सशक्त माध्यम बताते हुए सभी क्लबों से अपनी बेहतर भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया I रोटरी ग्रीन को नवोदित क्लब पुरस्कार के साथ ही बेहतर क्लब पत्रिका प्रकाशन, पोलियो निवारण व रोटरी फाउंडेशन में योगदान,  सहेली केंद्र संचालन, प्रथम वर्ष में ही बेहतरीन प्रदर्शन और क्लब की स्थापना में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए कुसुम ठाकुर को बेस्ट रोटेरियन,  उत्कृष्ट डिस्ट्रिक्ट चेयर , पोलियो के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया। कुल मिलाकर रोटेरियन कुसुम ठाकुर को व्यतिगत चार एवं क्लब की श्रेणी में  सात पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।के इस अवसर पर पुरस्कार ग्रहण करते हुए रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता, सचिव ममता मिश्रा, नए सत्र की सचिव नीलम जायसवाल, कुसुम ठाकुर, मिनी बाला सोरेन तथा सोरोजित दत्ता ने रोटरी ग्रीन के केंद्रीय नेतृत्व व चयनकर्ता मंडल का आभार व्यक्त करते हुए पहली जुलाई से प्रारंभ होने वाले नए रोटरी वर्ष में भी अपने जनहित कार्यों से समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी ग्रीन की और बेहतर भूमिका निभाने का भरोसा  दिलाया। समारोह में शिल्पी चाचन, प्रतीम बनर्जी सहित बिहार -झारखंड के सभी रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: