- मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
इस अवसर पर सामाजिक समरसता और आरक्षण के महत्व पर चर्चा होगी, साथ ही छत्रपति साहू जी महाराज के सामाजिक न्याय और समानता के लिए किए गए ऐतिहासिक योगदान को याद किया जाएगा। यह आयोजन ओबीसी, एससी/एसटी समुदायों के उत्थान और एकजुटता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। समारोह को लेकर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल ने इस आयोजन के बारे में कहा, "छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती सामाजिक न्याय और समानता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। उनका जीवन और कार्य हमें समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है। यह समारोह सामाजिक एकता को मजबूत करने और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। मैं सभी से इस आयोजन में शामिल होने और सामाजिक समरसता के इस संदेश को आगे बढ़ाने की अपील करता हूँ।"मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) के सक्रीय भूमिका में आने के बाद यह पहला अवसर है जब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल प्रदेश में आ रहे हैं। इसे देखते हुए आयोजन में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समुदाय के लोगों की व्यापक भागीदारी की उम्मीद की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें