मैहर में आयोजित होगी छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 21 जुलाई 2025

मैहर में आयोजित होगी छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती

  • मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल 

Sahu-ji-maharaj-jayanti-maihar
मैहर, 21 जुलाई (रजनीश के झा)।मध्य प्रदेश के मैहर जिले में ओबीसी, एससी/एसटी महासभा के तत्वाधान में आरक्षण के जनक, समाज सुधारक राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह समारोह 26 जुलाई शनिवार को सुबह 11 बजे पटेल मैरिज गार्डन, कटनी रोड, मैहर में आयोजित किया जाएगा।* इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता सतना जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल करेंगे, वहीं आयोजकों में देवदत्त सोनी और वीरेंद्र सिंह पटेल भी मुख्य भूमिका में रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल, देवराज सिंह, संध्या कुशवाहा, आर.डी. प्रजापति, उषा चौधरी, सी.एल. वंशकार, दामोदर यादव और रेनू शाह शामिल होंगे। समारोह को लेकर पार्टी की दृष्टि से राजनीतिक रणनीतिकार डॉ अतुल मलिकराम ने भी उत्साह व्यक्त किया है। 


इस अवसर पर सामाजिक समरसता और आरक्षण के महत्व पर चर्चा होगी, साथ ही छत्रपति साहू जी महाराज के सामाजिक न्याय और समानता के लिए किए गए ऐतिहासिक योगदान को याद किया जाएगा। यह आयोजन ओबीसी, एससी/एसटी समुदायों के उत्थान और एकजुटता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। समारोह को लेकर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल ने इस आयोजन के बारे में कहा, "छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती सामाजिक न्याय और समानता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। उनका जीवन और कार्य हमें समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है। यह समारोह सामाजिक एकता को मजबूत करने और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। मैं सभी से इस आयोजन में शामिल होने और सामाजिक समरसता के इस संदेश को आगे बढ़ाने की अपील करता हूँ।"मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) के सक्रीय भूमिका में आने के बाद यह पहला अवसर है जब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल प्रदेश में आ रहे हैं। इसे देखते हुए आयोजन में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समुदाय के लोगों की व्यापक भागीदारी की उम्मीद की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: