सीहोर : फर्जीं दस्तावेजों से धोखाधड़ी कर हड़पली आदिवासियों की जमीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 जुलाई 2025

सीहोर : फर्जीं दस्तावेजों से धोखाधड़ी कर हड़पली आदिवासियों की जमीन

  • समाजवादी पार्टी ने किया विरोध,जांच के लिए,कलेक्टर को ज्ञापन

Samajwadi-party-sehore
सीहोर। इमलीखेड़ा के आदिवासियों की जमीन फर्जीं दस्तावेजों से धोखाधड़ी कर हड़प ली गई है। तहसील कार्यालय सीहेार में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है उक्त आरोप समाजवादी पार्टी ने लगाए है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम मंगलवार को समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष इंदिरा भील ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में बताया कि पटवारी हल्का नंबर 76 राजस्व निरीक्षक मण्डल 2 ग्राम ईमलीखेडा में रहने वाले मिश्रीलाल, मुकेश, माल सिंह, कमल सिंह, प्रेम सिंह, अरूण सहित अन्य अनपढ़ अशिक्षित आदिवासियों की कृषि उपयोगी जमीन रईस मियां और राजकुुमार एवं इंदर सिंह नामक व्यक्तियों के द्वारा शासन की योजना का लाभ दिलाने के नाम पर झूठावादा और लालच देकर कागज पर अंगूठे लगवा लिए थे। जिस के कुुछ माह बाद आदिवासी काम के लिए गांव से बाहर चले गए जब वापस लौटे तो उन्हे मालूम चलाकर उनकी जमीन किसी और के नाम हो गई है। जबकी आदिवासियों के पास ऋण पुस्तिका खसरा नकल व सरकारी सभी दस्तोवज मौजूद है। उक्त जमीन वर्तमान में इन लोगों के नाम कैसे आई यह जांच का विषय है। समाजवादी पार्टी के बाबूलाल ने फर्जी्रबाड़े की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्यवाही कराने और राजस्व रिकार्ड से उनके नाम हटाकर असली जमीन के हकदारों के नाम दर्ज  किए जाने की मांग प्रशासन से की है।

कोई टिप्पणी नहीं: