सीहोर : भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 19 जुलाई 2025

सीहोर : भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक

  • पेंशनरों को साइबर से होने वाले क्राइम की जानकारी दी

Sbi-pensioners-sehore
सीहोर। शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की इकाई सीहोर की बैठक का आयोजन शहर के इंग्लिशपुरा मार्ग स्थित एक निजी होटल में किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पेंशनर्स साथी मौजूद थे। बैठक के दौरान पेंशनरों को साइबर से होने वाले क्राइम की जानकारी दी गई। बैंक का कोई भी कर्मचारी, खातेदार से किसी प्रकार की ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है। ऐसा कोई फोन आपको आता है कि हम बैंक से बोल रहे हैं, आपका एक ओटीपी भेजा है, तो सबसे पहले आप अपने बैंक के अधिकारी से चर्चा करें। क्योंकि बैंक किसी प्रकार के लेनदेन के लिए ओटीपी नहीं मांगता है। ऐसा होने पर किसी को भी अपने खाते की जानकारी नहीं दें। ऐसे में आपके बताए ओटीपी से आपके खाते से साइबर से पूरी राशि निकली जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश चंद्र अग्रवाल द्वारा की गई। इस मौके पर इकाई के कोषाध्यक्ष गिरेजेश शर्मा के द्वारा आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ मे सर्वप्रथन सरस्वती पूजन के बाद हाल ही मे दिवंगत सदस्य स्व. एमके जैन, स्व. केएल परदेशी एवं स्व. घनश्याम कुशवाह  के लिये दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। तत्पश्चात  सीहोर इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल व्दारा कार्यक्रम मे उपस्थित हुए सभी सदस्यो  का स्वागत किया। अपने स्वागत उद्बोधन मे सभी की उपस्थिति से खुशी जाहिर कर सीहोर इकाई के क्रियाकलापो पर भी संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होने शासन व्दारा आरम्भ की गई 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के लिये जारी आयुष्मान कार्ड योजना के बारे मे विस्तृत जनकारी प्रदान की। सीहोर इकाई व्दारा साथियो को दिये जाने वाले सहयोग के बारे मे विस्तृत से बताया। श्री अग्रवाल व्दारा सीहोर यूनिट मे सम्मिलित होने वाले नये  सदस्य श्रीमती नम्रता गुप्ता, महेंद्र दिसोरिया एवं दिनेश दिनकर का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।


सीहोर इकाइ के सचिव रघुनाथ सिंह वर्मा ने सीहोर इकाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इकाई के आय-व्यय का विवरण, इकाई का बैंक प्रबंधन के साथ समंवय, इकाई के सदस्यो को दिये जाने विभिन्न प्रकार के सहयोग आदि पर प्रकाश डाला इसके साथ ही बैंक व्दारा की गई पेंशन मे सुधार के बारे मे भी जानकारी प्रदान की, उपस्थित सभी साथियो को बताया की किस प्रकार आज के साइबर फ्राड से बचा जाये, अन्य आवश्यक सावधानियो जैसे एचआरएमएस पोर्टल को देखना, अपने पुराने खातो को केवायसी अपडेट कराना, पेनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना, प्राप्त होने वाली सही पेंशन राशि की जांच करना, सिजिटल आईकार्ड बनवाना तथा बैंक मे उचित अथारिटी फार्म प्रस्तुत करना जिससे पेंशनर के नही रहने पर उनकी पुंजी का भुगतान सही वारिस को मिल सके आदि विषयो पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अगली कडी मे इकाई के सदस्यो की समस्याओ व सुझाओ पर भी परिचर्चा कर समाधान दिये गये।  सीहोर ईकाई की सधारण सभा की तिथि के बारे मे भी चर्चा की गई।  सभा का सफल संचालन जीएस सिसोदिया व्दारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी उपस्थित  सदस्यो  का आभार प्रदर्शन इकाई के उपाध्यक्ष ब्रजेश पालीवाल  व्दारा कर सभी को भोजन के लिये आमंत्रित किया गया व सभा समाप्ति की घोषणा की गई। शनिवार को कार्यक्रम मे भारतीय स्टेट बैंक सीहोर इकाई के सतीश डावरे, एसके माथुर, आरसी वर्मा, एलएन बरेठा, विक्रम राठौर, महेश तिवारी, जीएस मेवाडा, हरी शर्मा, मनोहर बोयत, लक्ष्मण वैष्णव, बसंत जैन, राजेश रैकवार, रामगोपाल, केएन सक्सेना आरएस भदोरिया महेंद्र पालीवाल आदि  उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: