- आयोजन को लेकर हुई दोहर मोहल्ले में बैठक

सीहोर। सम्मान और सद व्यवहार को तरस रहे अपनी ही भाजपा सरकार से असंतुष्ट समर्पित पुराने जनसंघ और भाजपा के उम्रदराज कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने को लेकर शहर के वार्ड नंबर १४ अंतर्गत आने वाले दोहर मोहल्ले में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक का शुभारंभ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण अर्पण कर बुजुर्ग भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता मनोज शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है लेकिन पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं का दर्द है कि उन्हें अब पहले जैसा सम्मान पार्टी में नहीं मिल रहा है यह बड़ी दुख की बात है कुछ कार्यकर्ताओं का यहां भी कहना है कि अब उनकी भाजपा के युवा नेता और जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है जबकि उन्हें सपने दिखाए गए थे कि जब हमारी सरकार होगी तो किसी को कोई भी परेशानी नहीं होगी लेकिन अब अपने ही सरकारी कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और सम्मान को भी तरसना पड़ रहा है ऐसे ही भूले बिछड़े जनसंगी और भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किए जाने का प्लान तैयार किया गया है सब एक साथ पहले की तरह मिलेंगे और अपने दुख सुख बाटेंगे। बैठक में उपस्थित पुराने कार्यकर्ताओं को भाजपा नेता सेवा यादव, हरीश विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाई गई और उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से श्यामलाल शर्मा हरि सिंह चावड़ा घिसीलाल विश्वकर्मा मदनलाल विश्वकर्मा शंकर लाल छाया बाबूलाल छाया रामदास बरेला मूलचंद छाया देवी सिंह तुलसीराम छाया मुंशीलाल राठौर प्रभु लाल, सतीश दोहरे ,विजय छाया, कल्लू राठौर, ताराचंद्र प्रजापति, नाथू सिंह भिलाला, जगन्नाथ प्रजापति, संतोष पाराशर, मुन्नालाल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग भाजपा कार्यकर्ता नागरिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें