सीहोर : राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन सीहोर ने ग्वालियर को 7-1 के विशाल अंतर से हराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 जुलाई 2025

सीहोर : राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन सीहोर ने ग्वालियर को 7-1 के विशाल अंतर से हराया

Sehore-football
सीहोर। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शिवपुरी में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में सीहोर का मैच आज ग्वालियर से खेला गया इसमें सीहोर टीम 7-1 से विजय रही, पहले ही मैच में सीहोर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विशाल अंतर से ग्वालियर को हराया। इस मुकाबले में सिद्धार्थ, नव्या, जयन ने दो-दो गोल किए भवजोत ने एक गोल किया टीम के कोच ध्रुव शर्मा, टीम मैनेजर पुष्प यादव है। वहीं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी दुनिया के लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार पुर्तगाली फॉरवर्ड डिएगो जोटा के सड़क  दुर्घटना निधन पर चर्च ग्राउंड सीहोर पर खिलाड़ियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सीनियर खिलाड़ियों के अलावा कोच आदि शामिल थे। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार की शाम को शहर के चर्च मैदान पर श्रद्धांजली के उपरांत में एक मैच खेला गया। इस मुकाबले में सीहोर बाइज ने सीहोर ब्लू को 3-0 से हराया। रिमझिम बारिश के मध्य खेले गए इस मुकाबले में सीहोर बाइज के खिलाड़ियों ने 3 गोल किए। इसमें अराफात ने 2 गोल और युवराज ने 1 गोल किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: