शिल्पा शेट्टी ने कहा, “हर कंटेस्टेंट अपनी एक अलग स्टाइल और विविधता लेकर आया है। ये युवा कलाकार बेहद आत्मविश्वासी हैं और सोशल मीडिया पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 'इंटरनेट ने जिन्हें बनाया स्टार, अब स्टेज बनाएगा उन्हें सुपरस्टार' — इस सीज़न की थीम को यह पंक्ति पूरी तरह बयां करती है। बहुत से लोगों के साथ मैंने भी इनका परफॉर्मेंस इंटरनेट पर देखा और बहुत पसंद किया, लेकिन अब इन्हें 'सुपर डांसर' जैसे भव्य मंच पर लाइव परफॉर्म करते देखना वाकई रोमांचकारी होगा। मुझे यकीन है कि इस सीजन में कुछ जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे और दर्शक इसे भरपूर एन्जॉय करेंगे!” शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मरज़ी पेस्टनजी की तिकड़ी इस शो को जज करेगी। आगामी सीजन हाई-एनर्जी परफॉर्मंस, यूनिक डांस स्टाइल और जुनून की दावत देता है।
मुंबई (रजनीश के झा)। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का बेहद लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ चार साल के अंतराल के बाद एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रहा है। इस बार का सीज़न बेहद खास है, क्योंकि इसमें भाग लेने वाले 12 प्रतिभागी न सिर्फ बेहतरीन डांसर हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बड़े सितारे बन चुके हैं। अपने वायरल डांस मूव्स से इंटरनेट पर धूम मचाने के बाद अब ये युवा कलाकार एक नई चुनौती के लिए तैयार हैं — लाइव मंच पर अपने दमदार टैलेंट से जजों और दर्शकों का दिल जीतना।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें