सीहोर : श्रद्धालुओं के लिए सीहोर स्टेशन पर हो सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 13 जुलाई 2025

सीहोर : श्रद्धालुओं के लिए सीहोर स्टेशन पर हो सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज

  • राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच, डेली अप डाउनर्स संघ ने रेल महा प्रबंधक रतलाम मंडल के नाम दिया ज्ञापन

Train-stopage-sehore
सीहोर। देश के कोने-कोने से सीहोर पहुंच रहे हैं हजारों श्रद्धालुओं को सीहोर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने से रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान के मार्गदर्शन में सीहोर रेलवे स्टेशन डेली अप डाउनर्स संघ द्वारा सीहोर रेलवे स्टेशन पर सभी तरह की ट्रेनों का स्टॉपेज करने की मांग को लेकर रतलाम मंडल डीआरएम के नाम का ज्ञापन सीहोर रेलवे स्टेशन मास्टर को सोपा गया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने कहा कि मध्यप्रदेश का सीहोर रेल्वे स्टेशन जो की पश्चिम रेल्वे रतलाम मंडल के अंर्तगत आता है। कोरोना काल के पहले इंन्दौर जबलपुर ओवरनाइट एक्स एवं पुरी-जोधपुर एक्स का स्टापेज सीहोर स्टेशन पर था, कोरोना काल के तीन साल बीत जाने के बाद भी रेल मंडल ने उक्त दोनो ट्रेनों का स्टापेज शुरू नही किया है। इस सम्बधं मे नगरवासियो की ओर से कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है  और सांसद आलोक शर्मा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक ट्रेन स्टॉपेज के मामले में कुछ नहीं हुआ है।


सीहोर से दिक्कत कालापीपल में स्टॉपेज 

जबकि यहां एक्सप्रेस ट्रेन कालापीपल एवं अकोदिया  सुजालपुर स्टेशन पर रोकी जा रही है इन स्टेशनों कि तुलना में सीहोर स्टेशन का राजस्व कई गुना ज्यादा है फिर भी सीहोर शहर वासियों और देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के साथ दोगला व्यवहार केंद्रीय रेल मंत्रालय रतलाम मंडल के द्वारा किया जा रहा है। 


कुबेरेश्वर धाम आते हैं हजारों श्रद्धा 

खान ने कहा कि स्टेशन के पास ही प्रख्यात शिवपुराण कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा का कुबरेश्वर धाम है यहाँ हजारो की संख्या में उनके भक्तो का आना जाना लगा रहता है, ट्रेनो का स्टापेज कम होने के कारण उन्हें भारी परेशानीयों का सामना करना पडता है, इन्दौर व्यापारिक राजधानी होने के कारण सीहोर से रोजाना सेकड़ो लोगो का आना जाना होता, किन्तु सीधी ट्रेनो का स्टापेज नहीं होने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। 


केंद्रीय रेल मंत्री को भी भेजा लेटर 

राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने ज्ञापन की प्रति एक बार फिर सांसद आलोक शर्मा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी भेजी है जिसमें तत्काल सीहोर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी तरह की ट्रेनों का स्टॉपेज करने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: