पटना (रजनीश के झा)। लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। बिहार सरकार ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की दूरदर्शी सोच को मान देते हुए राज्य में युवा आयोग के गठन का ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम लंबे समय से उठाई जा रही मांग का सकारात्मक उत्तर है। हम सभी इसके लिए मुख्यमंत्री और सरकार के सभी साथियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। लोजपा प्रवक्ता डॉ विभय कुमार झा ने बताया कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार एक युवा राज्य है, जहां युवाओं की बड़ी आबादी है। वर्षों से हम यह मांग कर रहे थे कि युवाओं के लिए एक समर्पित आयोग बने, ताकि उनकी समस्याओं और आकांक्षाओं को उचित मंच मिल सके। अवस्थाओं के अभाव में आज भी राज्य के युवा दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर हैं, और इससे हम पूरी तरह पलायन पर नियंत्रण नहीं पा सके हैं। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इस फैसले के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं। डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि हमारे अध्यक्ष श्री चिराग जी का कहना है कि आने वाले वर्षों में जब भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना है, तो उसमें बिहार की विशेष भूमिका होगी और युवा आयोग इस दिशा में अहम योगदान देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विज़न का हवाला देते हुए कहा कि बिहार का युवा आज आगे बढ़ने को तैयार है, बस उसे सही मार्गदर्शन और मंच की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को अधिवास नीति के तहत 35 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह फैसला समय की मांग था और इससे बिहार की महिलाएं और अधिक सशक्त होंगी। यह निर्णय बिहार सरकार के विकास और समावेशी नीति की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
गुरुवार, 10 जुलाई 2025
Home
बिहार
बिहार चुनाव
पटना : चिराग पासवान की सोच को मिला सम्मान, युवा आयोग के लिए सरकार का किया आभार व्यक्त
पटना : चिराग पासवान की सोच को मिला सम्मान, युवा आयोग के लिए सरकार का किया आभार व्यक्त
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें