सीहोर : कादराबाद के ग्रामीणों ने की बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम कराए जाने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 10 जुलाई 2025

सीहोर : कादराबाद के ग्रामीणों ने की बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम कराए जाने की मांग

  • निचले मोहल्ले के कई घरों में घुसा पानी ग्रामीणों को हुआ नुकसान

Water-loging-sehore
सीहोर। श्यामपुर तहसील के ग्राम कादराबाद के ग्रामीणों ने प्रशासन से बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया की तेज बारिश के समय निचले मोहल्ले के कई घरों में बारिश का पानी भर जाता है। घरों में पानी घुसने से जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो जाता है और पानी लगने से घर गृहस्थी का पूरा सामान खराब हो जाता है। जनसुनवाई में शिकायती पत्र देकर अमर सिंह आ नारायण सिंह, नीराजीदा नजीर खीं. ललता बाई पति कनीराम, देव सिंह आ नारायण सिंह ने बताया कि ग्राम के ही कुछ लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर लिया है जिस कारण बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। अतिक्रमण हटाने का कहने पर यह लोग मारपीट करने की धमकी देते है। पीडि़त ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना कर पानी निकासी के लिए नाले से अतिक्रमण हटवाने और घरों में बारिश का पानी घुसने से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: