- लॉन्च वीक में दर्ज की सबसे बड़ी ओपनिंग; 2026 के लिए की सीज़न 5 की घोषणा
मनीष मेंघानी, डायरेक्टर और हेड – कंटेंट लाइसेंसिंग, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, "हम पंचायत सीजन 4 को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से बहुत खुश हैं। इसने शो की पहचान को और मजबूत किया है और असली कहानियों को कहने का नया बेंचमार्क भी बनाया है।" वह आगे कहते हैं, "भारत ही नहीं, लॉन्च वीक में 180 से ज़्यादा देशों में इस सीज़न को मिला शानदार रिस्पॉन्स इसकी ग्लोबल अपील और हमारी सांस्कृतिक गहराई की ताकत को दर्शाता है। दिल को छू लेने वाली कहानी और रिलेटेबल किरदारों के साथ 'पंचायत' अब एक ग्लोबल फेनॉमेनन बन चुका है, जो सीमाओं के पार जाकर लोगों के दिलों को छू रहा है अपनी सादगी और सच्चाई से। यह माइलस्टोन सिर्फ शो के लिए लोगों के प्यार को नहीं दर्शाता, बल्कि दुनिया भर में देसी और ज़मीन से जुड़ी कहानियों की बढ़ती डिमांड को भी साबित करता है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सीज़न 5 पर काम शुरू हो चुका है, और हम फुलेरा और इसके प्यारे किरदारों की अगली यात्रा को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए उत्साहित हैं।"
द वायरल फीवर (TVF) के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने कहा, "प्राइम वीडियो के साथ मिलकर ‘पंचायत’ को ज़िंदगी देना और इन सालों में इसकी जबरदस्त सफलता को देखना वाकई एक बेहतरीन सफर रहा है।" वह आगे कहते हैं, “यह सीरीज़ हमारे दिल के बहुत क़रीब है, क्योंकि यह ग्रामीण भारत की सादगी, हास्य और भावनाओं को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाती है। 'पंचायत' उस सोच और मूल्यों का प्रतीक है, जो हम प्राइम वीडियो के साथ साझा करते हैं – ऐसे अर्थपूर्ण और जुड़ाव पैदा करने वाले किस्से सुनाना, जो हर क्षेत्र के दर्शकों के दिलों को छू जाएं। हम सीज़न 4 को मिली जबरदस्त प्यार के लिए दिल से शुक्रगुज़ार हैं, सिर्फ़ भारत से नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों से। इस सफर को संभव बनाने वाले शानदार कास्ट और क्रू को भी धन्यवाद, जिनकी मेहनत और लगन ने इसे खास बना दिया। और हमारे सभी फैंस को, जिनके समर्थन से हमें लगातार प्रेरणा मिलती है। हम आगे के सफर को लेकर उत्साहित हैं और 2026 में सीज़न 5 आपके सामने लाने के लिए तैयार हैं।” वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज़ को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन किया है अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने। इस सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे पसंदीदा कलाकारों की शानदार मौजूदगी देखने को मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें