बेगूसराय : मेरा युवा भारत कार्यक्रम कार्यशाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 जुलाई 2025

बेगूसराय : मेरा युवा भारत कार्यक्रम कार्यशाला

Youth-workshop-begusaray
बेगूसराय (रजनीश के झा)। मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय " "Future Youth Leader's Bootcamp" कार्यक्रम का सफल आयोजन आज दिनांक 17 जुलाई, 2025 को सम्पन्न हुआ। इस बूट कैंप में बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों को नेतृत्व कौशल, सामाजिक उत्तरदायित्व, नवाचार, वित्तीय साक्षरता, कलाकृतियों का निर्माण, कृत्रिम बु‌द्धिमत्ता (AI) एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों से अवगत कराया गया, जिससे वे स्वयं एवं समाज के अन्य लोग भी लाभान्वित हो सकें। माय भारत, बेगूसराय के उपनिदेशक श्री सूर्यकांत कुमार ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं कि वे अपने इच्छित क्षेत्रों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएं एवं सामाजिक गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव हेतु सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य हार्टफुलनेस संस्था की ओर से आए प्रशिक्षक श्री पूरणमल बैंदा, नरपत सिंह राठौर, डॉ. मयंक राज, पवन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री राजा ठाकुर (लेखा एवं कार्यक्रम सहायक), श्री मनोज कुमार, श्री मिथिलेश कुमार, श्री मुकेश कुमार तथा अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं: