- कार्यकर्ता को पद से हटाने की ग्रामीणों ने की मांग
ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत दुपाडिय़ा भील के ग्राम तज में संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता बैरागी कभी समय पर नहीं आती है और वह की नही सुनती है, रोज विभिन्न कांरणों को लेकर आंगनवाडी में किसी न किसी से अनिता बहस करती है समय पर आंगनबाड़ी केंंद्र नही खोलने का सवाल करते है तो वह कहती है मेरी इच्छा मर्जी से ही आंगबाड़ी केंद्र चलेगा। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे यह की आंगनवाडी में बच्चों की संख्या काफी कम है। कार्यकर्ता बच्चों की संख्या ज्यादा बताकर पौषण आहार में भी भ्रष्टाचार कर रही है न बच्चों को नाश्ता देती है और ना ही मीनू के मुताबिक अन्य आहार बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है,बच्चो को पढ़ाने पर भी अनिता का ध्यान नहीं होता है। अगर बच्चों को सही पौषण आहार नहीं मिलता है तो हमें मजबूरीवश आंगबाड़ी से अपने बच्चो को निकालना होगा। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के चांद सिंह मेवाडा अपने 2 पौतों को आंगनबाड़ी में पढने के लिए छोडकर जाने लगे तो कार्यकर्ता ने बच्चों को पढाने और आंगनबाड़ी में बैठाने से इंकार कर दिया इसी प्रकार अन्य ग्रामीणों वृद्ध महिलाओं पुरूषो के साथ भी कार्यकर्ता अनिता के द्वारा दुव्र्यवहार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल जांच कार्यकर्ता को हटाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें