सीहोर : नहीं खुलती है समय पर तज गांव की आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ करती है दुव्र्यवहार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जुलाई 2025

सीहोर : नहीं खुलती है समय पर तज गांव की आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ करती है दुव्र्यवहार

  • कार्यकर्ता को पद से हटाने की ग्रामीणों ने की मांग

Anganwadi-sehore
सीहोर। दुपाडिय़ा भील ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम तज में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मनमानी चल रही है गांव के बच्चों को पौषण आहार और गर्भवती महिलाओं का शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। कार्यकर्ता के द्वारा आंगनवाड़ी तय समय पर नहीं खोली जा रही है। आंगनवाड़ी में पदस्थ कार्यकर्ता के द्वारा सवाल करने वाले ग्रामीणों के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है इस संबंध में मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर को जनसुनवाई में भी शिकायती पत्र दिया गया है। महिला बाल विकास अधिकारी को भी पत्र देकर शासन की योजनाओं को पलीता लगाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को तत्काल पद से हटाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई है।


ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत दुपाडिय़ा भील के ग्राम तज में संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता बैरागी कभी समय पर नहीं आती है और वह की नही सुनती है, रोज विभिन्न कांरणों को लेकर आंगनवाडी में किसी न किसी से अनिता बहस करती है समय पर आंगनबाड़ी केंंद्र नही खोलने का सवाल करते है तो वह कहती है मेरी इच्छा मर्जी से ही आंगबाड़ी केंद्र चलेगा। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे यह की आंगनवाडी में बच्चों की संख्या काफी कम है। कार्यकर्ता बच्चों की संख्या ज्यादा बताकर पौषण आहार में भी भ्रष्टाचार कर रही है न बच्चों को नाश्ता देती है और ना ही मीनू के मुताबिक अन्य आहार बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है,बच्चो को पढ़ाने पर भी अनिता का ध्यान नहीं होता है। अगर बच्चों को सही पौषण आहार नहीं मिलता है तो हमें मजबूरीवश आंगबाड़ी से अपने बच्चो को निकालना होगा। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के चांद सिंह मेवाडा अपने 2 पौतों को आंगनबाड़ी में पढने के लिए छोडकर जाने लगे तो कार्यकर्ता ने बच्चों को पढाने और आंगनबाड़ी में बैठाने से इंकार कर दिया इसी प्रकार अन्य ग्रामीणों वृद्ध महिलाओं पुरूषो के साथ भी कार्यकर्ता अनिता के द्वारा दुव्र्यवहार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल जांच कार्यकर्ता को हटाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: