- सहयोग करने के लिए तैयार हो गई है हनुमान मंदिर समिति दोराहा

सीहोर। हनुमान मंदिर समिति विधायक सुदेश राय की समझाईश पर नाली निर्माण में सहयोग करने के लिए तैयार हो गई है। दोराहा बाजार मुख्य सड़क पर स्थित मंदिर में विराजित हनुमान प्रतिमा को अब विधिविधान से विस्थापन किए जाने की रूपरेखा बनाई जा रही है। ग्राम पंचायत के द्वारा विधायक सुदेश राय की अनुशंसा के बाद पानी निकासी के लिए मुख्य बाजार की सड़क के किनारे नाली निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया था लेकिन नाली निर्माण में हनुमान मंदिर भवन बाधा उत्पन्न कर रहा था मंदिर समिति के सदस्य नाली निर्माण के लिए मंदिर और प्रतिमा विस्थापित करने को तैयार नहीं थे, अनेक लोग मंदिर समिति सदस्यों को मना चुके थे लेकिन वह विराजित हनुमान प्रतिमा के विस्थापन के लिए किसी भी तरह से तैयार नही थे और इस कार्य को धर्म शास्त्रों के विरूद बता रहे थे। शुक्रवार को विधायक सुदेश राय कार्य प्रगति का निरीक्षण करने के लिए दोराह पहुंचे थे इस दौरान उन्होने मंदिर समिति सदस्यों और ग्राम के वरिष्ठजनों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देव प्रतिमा विस्थापन का उधारण देते हुए समझाईश दी और नाली निर्माण के बाद विधिविधान से हनुमान प्रतिमा को मूल स्थान से कुछ पीछे स्थापित करने के लिए कहा जिस के बाद सभी मान गए और समस्या का समाधान हो गया। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों से नाली निर्माण का विरोध किया जा रहा था जिस कारण मुृख्य बाजार में निर्माण कार्य थम गया था । विधायक सुदेश राय के हस्तक्षेप के बाद दोराहा नगर में अब विकास कार्यो को गति मिलेगी और निर्माण कार्य का लाभ जनता को मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें