पटना : मधुबनी में 17.52 करोड़ की लागत से बनेगी नई पीसीसी सड़क : सम्राट चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 12 जुलाई 2025

पटना : मधुबनी में 17.52 करोड़ की लागत से बनेगी नई पीसीसी सड़क : सम्राट चौधरी

  • मधुबनी के सिंघानिया चौक से गांधी चौक तक सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

samrat-chaudhry
पटना (रजनीश के झा)। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मधुबनी जिले के सिंघानिया चौक से सूडी हाई स्कूल होते हुए स्टेडियम, महाराजगंज चौक और गांधी चौक तक (कुल 2.45 किलोमीटर) PCC सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस  पर 1752.65 लाख (17 करोड़ 52 लाख 65 हजार) रुपये की अनुमानित लागत आएगी। श्री चौधरी ने कहा कि यह सड़क मधुबनी शहर के प्रमुख आवागमन पथों में से एक है। यह वर्तमान में अच्छी स्थिति में नहीं है। इससे छात्रों और दूसरे आने- जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। नई सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में भी यह सहायक होगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना की निविदा तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। संबंधित मार्ग OPRMC (आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड मेन्टेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) के तहत है तो पहले उसे विलोपित किया जाएगा। इसके अलावा यदि यह पथ अन्य विभागों के अधीन है, तो विधिवत हस्तांतरण और DLP अवधि के पश्चात ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1226.65 लाख और 526 लाख रुपये का व्यय किया जाएगा। योजना का क्रियान्वयन पथ प्रमंडल, मधुबनी के कार्यपालक अभियंता द्वारा किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा-राज्य सरकार द्वारा जिले और नगर स्तर पर आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे है। 2005 की स्थिति में आज बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है। मधुबनी में सिंघानिया चौक से गांधी चौक तक नई PCC सड़क निर्माण से आवागमन तो सुगम होगा ही साथ ही स्थानीय स्तर पर जनसुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: