दिल्ली : भाजपा ने विपक्षी नेताओं की सीटों पर मतदाता पंजीकरण में अनियमितता का आरोप लगाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 13 अगस्त 2025

दिल्ली : भाजपा ने विपक्षी नेताओं की सीटों पर मतदाता पंजीकरण में अनियमितता का आरोप लगाया

Anurag-thakur
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रायबरेली, वायनाड, डायमंड हार्बर और कन्नौज संसदीय सीटों पर मतदाता पंजीकरण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, अभिषेक बनर्जी और अखिलेश यादव से लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देने की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि विपक्ष के इन नेताओं ने 'वोट चोरी' के जरिये लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में इस मुद्दे पर एक स्लाइड-शो प्रस्तुति के जरिये विपक्षी नेताओं द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का 'विश्लेषण' कर यह आरोप लगाए। ठाकुर ने तमिलनाडु की कोलाथुर विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतदाता पंजीकरण में कथित अनियमितताओं का भी मुद्दा उठाया और चुनाव में 'धांधली' के लिए मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सुप्रीमो एम के स्टालिन और समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता डिंपल यादव से इस्तीफा देने की मांग की। 


उन्होंने निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और द्रमुक नेताओं की आलोचना की तथा उन पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया।  भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष के नेता अपने 'अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के वोट बैंक' और अन्य 'घुसपैठियों' की रक्षा के लिए निर्वाचन आयोग पर यह आरोप लगा रहे हैं। ठाकुर ने कहा, ‘‘विपक्ष द्वारा मचाए जा रहे इस शोर को देखकर अब तो यही लग रहा है कि 'चोर मचाए शोर'।’’ उन्होंने कहा कि जो लोग गलत थे, वे अब गलत काम करने के लिए चिल्ला रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ रायबरेली, वायनाड, कन्नौज से लेकर डायमंड हार्बर तक - हर जगह एक ही सवाल उठ रहा है - उन्होंने फर्जी वोटर क्यों बनाए? क्या वे 'वोट चोरी' और घुसपैठियों को बचाने के लिए इस्तीफा देंगे? ’’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग पर ‘‘एक व्यक्ति, एक वोट’’ के सिद्धांत को लागू करने का अपना कर्तव्य नहीं निभाने का आरोप लगाया और मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के दावों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘अभी पिक्चर बाकी है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: