गाजियाबाद : मेवाड़ में 18वां प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह-2025 शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

गाजियाबाद : मेवाड़ में 18वां प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह-2025 शुरू

  • पहले दिन 30 स्कूलों के 1089 बच्चों ने दिखाया हुनर

Award-function-ghaziabad
गाजियाबाद (रजनीश के झा)।। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित महान क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को समर्पित 18वें प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह के पहले दिन गाजियाबाद के 30 स्कूलों के 1089 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताएं नवीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही हैं।


पहले दिन निबंध, वाद-विवाद, मेहंदी, रंगोली, एकल गान एवं समूह गान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सुबह से ही बच्चों का मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मेला लगना शुरू हो गया था। देर शाम चार प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। ’कुटुम्ब प्रबोधन-संयुक्त परिवार में पालन-पोषण एक समृद्ध समाज का निर्माण करते हैं’ वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था। बच्चों ने इसके पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क देकर अपनी बात को साबित करने का प्रयास किया। इसमें रॉकवेल कॉन्वेन्ट स्कूल के छात्र आयुष्मान सिंह पहले, सुशीला इंटर कॉलेज की छात्रा वंशिका दूसरे एवं महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की छात्रा अविका चौहान तीसरे नंबर पर रहे। स्प्रिंग फील्ड स्कूल के शौर्य एवं अचल शर्मा चेयरमैन अवार्ड के लिए चुने गये। ‘नागरिक कर्तव्य-एक अच्छे भारतीय नागरिक बनने की मौलिक जिम्मेदारियां’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में आम्रपाली इंग्लिश स्कूल की इशिका मित्तल पहले, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की छात्रा सौम्या वशिष्ठ दूसरे व दयावती चौहान सीनियर सेकेन्डरी स्कूल की इलमा तीसरे स्थान पर रही। सुशीला इंटर कॉलेज की अनुष्का और स्वामी विवेकानंद इंग्लिश स्कूल की छात्रा साक्षी यादव को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया। मेंहदी प्रतियोगिता में आम्रपाली इंग्लिश स्कूल की भूमिका प्रथम, स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल की जैनब द्वितीय और महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की कृतिका पंवार तृतीय रहीं। ईस्ट इंडिया पब्लिक स्कूल की जाहन्वी सिंह, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल की खुशी और सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज की गौरी त्यागी को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। रंगोली प्रतियोगिता में शहीद विजय सिंह पथिक सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा तमन्ना प्रथम, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की नव्या करोडिया द्वितीय व पीएनएन मोहन स्कूल की छात्रा दीशू नागर तृतीय स्थान पर रहे। जैनमती उजागर स्कूल की संगीता व प्रियांशु एवं स्वामी विवेकानंद इंग्लिश स्कूल की आरती को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग स्पर्धा, एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 30 अगस्त की सुबह नौ बजे से होगा। सभी विजेताओं को मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया पुरस्कार वितरित करेंगे। पुरस्कार में नकद राशि, ट्रॉफी और सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं: