पटना 1 अगस्त (रजनीश के झा)। भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि चुनाव आयोग ने आज जिलों को एसआईआर की लिस्ट जारी की है, लेकिन यह लिस्ट राज्यस्तर पर भी दी जानी चाहिए थी. साथ ही, आयोग को मृत, स्थायी रूप से प्रवासित और अनट्रेसेबल बताए जा रहे 6564075 मतदाताओं के नाम के साथ पूरी सूची उपलब्ध करानी चाहिए थी, ताकि हम स्थिति का सही-सही पता लगा सकते. लेकिन आयोग ने केवल संख्या बताने का काम किया है, नामों की कोई सूची नहीं दे रहा है. हम जानना चाहते हैं कि आखिर आयोग ने मृतक व स्थायी रूप से पलायित घोषित करने की कौन सी प्रक्रिया ली? क्या मृतक के परिजन के डेथ प्रमाण पत्र मांगा गया? प्रवासी मजदूरों से संपर्क किया गया? या बीएलओ के एक - दो बार कहने के आधार पर उन्हें बाहर कर दिया गया? आयोग की पूरी प्रक्रिया अंधेरे में है. आम लोगों के मन में शंका है क्योंकि हमारे पास कई जगह की रिपोर्ट है कि गरीबों के नाम एसआईआर लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं. हम मांग करते हैं कि हमें मृत, स्थायी रूप से प्रवासित व अनट्रेसेबल बताए जा रहे 65 लाख मतदाताओं की सूची प्रदान की जाए.
शुक्रवार, 1 अगस्त 2025
पटना : मृत, स्थायी रूप से प्रवासित और अनट्रेसेबल मतदाताओं की सूची जारी करे आयोग
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें