- मातृत्व व स्तनपान पोस्टर प्रतियोगिता विजेता पुरस्कृत

जमशेदपुर, आर्यावर्त संवाददाता। जमशेदपुर, एमजीएम कॉलेज परिसर में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन द्वारा आयोजित "सुरक्षित मातृत्व व स्तनपान " विषय संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया I कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रोटरी क्लब जमशेदपुर की पदाधिकारी द्वय मधुमिता संतारा और सतनाम कपूला ने पोस्टर प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाली एमजीएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित मातृत्व जितना आवश्यक है, उतना ही जरूरी है नवजात शिशु के लिए माता द्वारा स्तनपान कराना I जहां गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, पौष्टिक आहार, खुशनुमा पारिवारिक माहौल और अनुशासित व्यायाम आवश्यक है, वहीं प्रसव के बाद नवजात शिशु के लिए माँ का दूध नितांत जरूरी है I अतिथिद्वय ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी मानते हैं कि माँ के दूध में जरूरी पोषक तत्वों का साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के सभी गुण मौजूद हैं Iउन्होंने नर्सिंग छात्राओं के साथ रोटरी ग्रीन द्वारा सुरक्षित मातृत्व और स्तनपान विषय पर पोस्टर के माध्यम से इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के प्रयास की सराहना की I रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता और सचिव नीलम जायसवाल ने कहा कि रोटरी ग्रीन ने हमेशा अपने जनोपयोगी कार्यक्रमों से सामाजिक उत्तरदायित्व को बेहतर बनाने की कोशिश की है I कार्यक्रम में रोटरी ग्रीन की उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, मिनी बाला सोरेन, रीता गुप्ता सहित नर्सिंग स्कूल की छात्राएं और संकाय के सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें