बेगूसराय (अरुण कुमार)। प्राप्त सूचना के आलोक में समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर में छूटे दो बच्चे दोनों बच्चे DCI और RPF के सूझ बूझ से सकुशल पहुंचे अपने माता के पास। भिड़ों भरी ट्रेन में सवारियों के चढ़ने उतरने की अफरा तफरी के कारण उतरने के क्रम में एक मां जो अपने दो बच्चों के साथ यात्रा कर रही थी दोनों बच्चे समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन में छूट गए। खगड़िया से ट्रेन खुलने के बाद एक महिला को स्टेशन पर रोते देख DCI- "डिजिटल कंटेंट इंटिग्रेशन" को पता चला कि उनके दो छोटे बच्चे ट्रैन में छूट गए हैं।यह जानकारी मिलते ही तुरंत DCI अगले सतेशन मानसी के टिकट कलेक्टर दीपक कुमार तथा RPF को सूचित किया सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानसी स्टेशन पर गाड़ी रुकने के बाद ढूंढ कर दोनों बच्चे को उतारा और उनके माता को सकुशल सुपुर्द किया गया।इस तरह DCI एवं RPF के जवानों की सूझ बूझ के साथ त्वरित कारवाई होने के कारण आज एक माता को अपने दोनो बच्चे मिल पाए।
बुधवार, 6 अगस्त 2025
बेगूसराय : समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर में अपनी मां से बिछुड़े दो बच्चे।
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें