वाराणसी : श्रावण मास की पूर्णिमा पर बाबा विश्वनाथ का भव्य झूलनोत्सव श्रृंगार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 10 अगस्त 2025

वाराणसी : श्रावण मास की पूर्णिमा पर बाबा विश्वनाथ का भव्य झूलनोत्सव श्रृंगार

  • सोने-चांदी के गहनों, रंग-बिरंगे फूलों और सुगंधित चंदन से सजे बाबा को हरियाली झूले पर झुलाया गया

Jhulan-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी). सावन मास की पवित्र पूर्णिमा तिथि पर शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में बाबा विश्वनाथ का झूलनोत्सव श्रृंगार सम्पन्न हुआ, जिसमें महादेव को भव्य स्वर्ण सिंहासन पर सुशोभित कर हरियाली झूले में विराजमान कराया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। काशी के परंपरागत रुद्राभिषेक और वेदघोष के बीच बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। सोने-चांदी के गहनों, रंग-बिरंगे फूलों और सुगंधित चंदन से सजे बाबा को हरियाली झूले पर झुलाया गया। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन और हरिहर मिलन के गीतों की गूंज रही।


मंदिर प्रशासन के अनुसार सावन पूर्णिमा पर होने वाला यह झूलनोत्सव बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती के प्रेम, सौंदर्य और सृष्टि के संतुलन का प्रतीक है। मान्यता है कि इस दिन महादेव और माता गौरी को झूला झुलाने से दांपत्य सुख, वैवाहिक जीवन में सौहार्द और घर-परिवार में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, श्रावण मास शिवभक्ति का श्रेष्ठ काल माना गया है। पुराणों में वर्णित है कि इसी मास में माता पार्वती ने कठोर तप कर महादेव को पति रूप में प्राप्त किया था। सावन की पूर्णिमा को हरियाली तीज और झूलनोत्सव के रूप में मनाने की परंपरा भगवान और भगवती के मिलन के आनंदोत्सव का प्रतीक है। काशी की गलियों से लेकर घाटों तक इस अवसर पर भक्ति का माहौल छाया रहा, जबकि स्थानीय कलाकारों ने भी मंदिर के बाहर हरियाली झूले और कांवड़ सजावट से अद्भुत दृश्य रचा। श्रद्धालु "हर हर महादेव" और "बोल बम" के जयघोष करते हुए बाबा के दर्शन कर अपने को धन्य मानते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: