मुंबई (अनिल बेदाग) : जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपने लक्जरी ब्रांड, एमजी सेलेक्ट का अनावरण मुंबई के वर्ली में पहले एक्सपीरियंस सेंटर के उद्घाटन के साथ किया है। इसका लक्ष्य भारतीय ऑटोमोटिव बाजार के लिए "लक्जरी को फिर से परिभाषित करना" है. यह ग्राहकों को एक अनूठा और व्यक्तिगत कार खरीदने का अनुभव देगा। नए एमजी सिलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर गैलरी की तरह दिखते हैं, जिनमें न्यूनतम, पूरी तरह सफेद और मिट्टी जैसे आंतरिक सज्जा का उपयोग किया गया है। यह कार को आकर्षण का केंद्र बनाता है। यह डिजाइन एक्सक्लूसिविटी और 'कम ही ज्यादा है' के सिद्धांत पर आधारित है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि ब्रांड का दृष्टिकोण तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों और विशेष अनुभवों के साथ भारतीय लक्जरी ऑटोमोटिव परिदृश्य को फिर से परिभाषित करना है। वर्ली का केंद्र डीलर प्रिंसिपल गौतम मोदी और निधि मोदी छेड़ा के साथ मिलकर खोला गया है। वर्ली का एक्सपीरियंस सेंटर एमजी सिलेक्ट ब्रांड के लिए जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की विस्तार योजना का नवीनतम कदम है. कंपनी ने पहले ठाणे में अपना पहला एमजी सिलेक्ट शोरूम खोला था, जिसका लक्ष्य 2025 की तीसरी तिमाही के अंत तक 13 प्रमुख भारतीय शहरों में ऐसे 14 केंद्र स्थापित करना है।
रविवार, 10 अगस्त 2025
मुंबई : जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें