विभागीय उदासीनता से त्रस्त होकर आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला महामंत्री सह विधानसभा संयोजक राजनगर राजीव झा एवं परिहरपुर के पैक्स अध्यक्ष एवं राजनगर भाजपा कोषाध्यक्ष रंजय कुमार झा के नेतृत्व में किसानों ने मधुबनी राजनगर मुख्य सड़क को जाम कर देने का निर्णय लिया दूरभाष से इसकी सूचना राजनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को दी गई तब थाना अध्यक्ष सचिन को करने कहा कि आप सभी थाना पर लिए यहां से हम आपके सहयोग में विभाग को फोन करेंगे सभी किसान जिस हालत में थे जिस वस्त्र में थे उसी हालत में थाना पर पहुंचे विभाग को दिए गए आवेदन थाना पर दिया गया थानाध्यक्ष सचिन कुमार के द्वारा विभाग के के एसडीओ एवं जिला मधुबनी एसडीएम को सूचना दी गई एसडीएम के माध्यम से यह आश्वासन दिया गया कि आज से कल तक अपनी अंतिम छोर तक पानी पहुंचेगी इस बात की गारंटी मानिए उनसे मिले आश्वासन के बाद किसानों ने सड़क जाम करने का मन बदल लिया लेकिन थाना से आते-आते किसानों ने बताया कि अगर पानी की समस्या समाप्त नहीं होगी नहर में पानी नहीं आएगा तो हम सभी किसान सैकड़ो की संख्या मुख्य सड़क जाम कर अपनी मांग रखेंगे इसमें शामिल हुए बबलू मिश्रा विनोद शाह सतनारायण चौरसिया भरत चौरसिया नवीन झा प्रेम कुमार कामत मनीष कुमार झा रमेश कुमार झा घूरन सदाई रमेश सदाई ई फीरन सदई एवं अन्य ग्रामीण किसान।
मधुबनी/राजनगर (रजनीश के झा)। पश्चिमी कोशीनगर उगन्नाथ शाखा जो सकरी खजौली लक्ष्मीपुर ठाहर होते हुए से गौरी मेरैन लालपुर बलहा होते हुए परिहरपुर चली को गई है इस शाखा में इस साल पानी आया हि नहीं आया भी है तो इतनी कम मात्रा में आया है कि नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंच ही नहीं रहा है जिससे बलहा परिहरपुर मधुबनी टोल देहैट एवं बेल्हवार के 500 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि खेती से वंचित रह गई है वर्षा नहीं होने से किसानों को नहर का एकमात्र सहारा है और नहर में पानी आता ही नहीं स्थानीय किसानों के द्वारा लगातार आवेदन दिया गया विभाग के कनीय अभियंता को कार्यपालक अभियंता को लेकिन फिर भी नहर में पानी नहीं आई, जो थोड़ी बहुत पानी आई है उसका बहाव इतना कम है की अंतिम छोर तक पानी नहीं जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें