फतेहपुर : पुलिस को चकमा दे अजरौली पहुंची विधायक पल्लवी पटेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 30 अगस्त 2025

फतेहपुर : पुलिस को चकमा दे अजरौली पहुंची विधायक पल्लवी पटेल

  • पीड़ित परिवार को न्याय का दिलाया भरोसा
  • एसपी से वार्ता कर पुलिसिया कार्यशैली पर उठाए सवाल

Mla-pallawi-patel
फतेहपुर (रजनीश के झा)। धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव में हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने शनिवार को सिराथू विधायक एवं अपना दल (कमेरावादी) पल्लवी पटेल पहुंचीं। कौशाम्बी और फतेहपुर पुलिस ने विधायक को रोकने के लिए जिले के बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की थी। विधायक पल्लवी पटेल का काफिला कानपुर की ओर से आ रहा था। पुलिस ने उन्हें कनवार बॉर्डर पर रोक लिया। पल्लवी पटेल ने अपने सिराथू कार्यालय जाने की इच्छा जताई। पुलिस ने उन्हें वहां जाने की अनुमति दे दी। करीब एक घंटे बाद विधायक दूसरी कार से गांव के रास्ते से अजरौली पल्लावा पहुंच गईं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। हालांकि कुछ का दावा रहा है कि विधायक पल्लवी पटेल मुंह बांधकर पुलिस को चकमा देकर बाइक से गांव पहुंची थी, जिसकी चर्चा भी जोरों पर रही है।


इस दौरान उन्होंने फतेहपुर एसपी से फोन पर बात की। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। परिवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि वह हर हाल में उनके साथ खड़ी हैं। पल्लवी पटेल ने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में कमजोर व गरीब की आवाज़ को दबाने की कोशिश किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि 26 अगस्त को श्याम जी पांडेय ने केशपाल सिंह पटेल की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। इस हमले में दो अन्य लोग भी घायल हुए थे। विधायक ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के घर पहुंचीं, लेकिन थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर को आने में 20 मिनट लगे। इससे कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: