- पीड़ित परिवार को न्याय का दिलाया भरोसा
- एसपी से वार्ता कर पुलिसिया कार्यशैली पर उठाए सवाल
इस दौरान उन्होंने फतेहपुर एसपी से फोन पर बात की। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। परिवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि वह हर हाल में उनके साथ खड़ी हैं। पल्लवी पटेल ने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में कमजोर व गरीब की आवाज़ को दबाने की कोशिश किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि 26 अगस्त को श्याम जी पांडेय ने केशपाल सिंह पटेल की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। इस हमले में दो अन्य लोग भी घायल हुए थे। विधायक ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के घर पहुंचीं, लेकिन थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर को आने में 20 मिनट लगे। इससे कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें