- शहर का एक यूट्यूबर खुलेआम कर रहा इसका प्रचार
- खुलेआम इस सट्टे पर शासन-प्रशासन बना धृतराष्ट्र
ऐसे चलता है खेल
सूत्रों के मुताबिक, डिवविन ऐप कथित तौर पर विदेशी सर्वर पर संचालित है। इसमें यूपीआई, पेटीएम और अन्य डिजिटल माध्यमों से पैसे डाले जाते हैं। शुरुआत में जीत दिलाकर यूजर को फंसाया जाता है, फिर लगातार हार का सिलसिला शुरू होता है।
शासन-प्रशासन की चुप्पी
खुलेआम ऐसे खेल चल रहे हैं जो खुलेआम जुआ को प्रदर्शित करता है, पुलिस और साइबर सेल ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। मानो वे धृतराष्ट्र की तरह आंखें मूंदकर बैठे हों, जबकि रोज़ युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। डिवविन जैसे ऐप को तत्काल बैन किया जाए, इसके संचालकों व प्रचारकों पर बीएनएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज हो, और युवाओं को इस जाल से निकालने के लिए बड़े पैमाने पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।
क्या है कानूनी पहलू (BNS 2023 के तहत धाराएं)
धारा 318(2) – किसी भी प्रकार का अनधिकृत जुआ/सट्टेबाजी का आयोजन, प्रचार-प्रसार या भाग लेना अपराध।
धारा 111(2) – ऑनलाइन माध्यम से धोखाधड़ी और छल द्वारा आर्थिक लाभ उठाना अपराध।
धारा 61 – साइबर धोखाधड़ी व फर्जी डिजिटल लेन-देन पर सजा।
धारा 317(3) – खेल या प्रतियोगिता में बाजी लगाकर धन का लेन-देन करना अपराध।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें