सीतामढ़ी : दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी देखने के लिए आखिरी दिन भी स्कूली छात्रों के साथ लोगों का लगा तांता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 28 अगस्त 2025

सीतामढ़ी : दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी देखने के लिए आखिरी दिन भी स्कूली छात्रों के साथ लोगों का लगा तांता

Photo-exibition-sitamarhi
सीतामढ़ी/पुपरी, 28 अगस्त (रजनीश के झा)। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), पटना द्वारा सीतामढ़ी के जनकपुर रोड स्थित सम्राट अशोक भवन, पुपरी में "विकसित भारत का अमृत काल, सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल" विषय पर 2 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के आखरी दिन स्कूली छात्र छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम स्थल में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याण योजनाओं पर लगाए गए फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए सुबह से लोगों खासकर बच्चों का तांता लगा रहा।


समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे लगभग सभी योजनाओं एवं विगत 11 वर्षों में भारत सरकार द्वारा किये गए कार्यों को इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है, ताकि ग्रामीण लोगों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रात कर सके । दूसरे दिन के कार्यक्रम के दौरान विभाग में पंजीकृत दल एवं उपस्थित बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित लोगों ने खुब आनंद उठाया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और सही जवाब देने वाले को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन डी ए वी पब्लिक स्कूल, पुपरी में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया । इस समापन समारोह में ए के शुक्ला, सलाहुद्दीन, अनिल कर्ण, रमाकांत पाठक के साथ केंद्रीय संचार ब्यूरो केसुदर्शन झा, ग्यास अख्तर, निशांत आदि उपस्थित थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: