मुंबई : नेशनल अवॉर्ड में द केरला स्टोरी की बड़ी जीत पर विपुल शाह ने ने जानें क्या कहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 10 अगस्त 2025

मुंबई : नेशनल अवॉर्ड में द केरला स्टोरी की बड़ी जीत पर विपुल शाह ने ने जानें क्या कहा

The-kerla-story
मुंबई (रजनीश के झा)। विपुल अमृतलाल शाह की हित फिल्म 'द केरला स्टोरी' को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बड़ी पहचान मिली है। इस फिल्म, जिसे अपने दमदार विषय के लिए आलोचकों और दर्शकों दोनों ने सराहा, ने दो बड़े सम्मान अपने नाम किए। जिसमें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सुधीप्तो सेन को मिला, जबकि बेस्ट सिनेमैटोग्राफर का अवॉर्ड प्रसंतनु मोहापात्रा को दिया गया। इस सम्मान से बेहद खुश होकर प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने सोशल मीडिया पर अपना आभार जताया। उन्होंने लिखा, "यह फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसे बनाना बहुत ही मुश्किल था और अब राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की पहचान मिलना, वो भी दो बेहद प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड्स के साथ, बेहद रोमांचक और संतोषजनक है। हम सब आभारी हैं और बेहद खुश हैं।” सनशाइन पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विपुल अमृतलाल शाह की पोस्ट शेयर की और साथ में एक थैंक यू मैसेज लिखा : "द केरला स्टोरी पर भरोसा करने और इसके सफर में साथ देने के लिए धन्यवाद ✨"


सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरला स्टोरी एक काल्पनिक कहानी दिखाती है, जिसमें केरल की कुछ युवतियों के कथित तौर पर कट्टरपंथी बनने और एक आतंकी संगठन में शामिल होने की बात कही गई है। विवादों और राजनीतिक बहसों में घिरी रहने के बावजूद, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और पूरे देश में बड़े पैमाने पर दर्शकों का प्यार हासिल करने में भी कामयाब रही। विपुल अमृतलाल शाह अब अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म हिसाब की तैयारी में जुटे हैं। यह एक रोमांचक हीस्ट थ्रिलर है, जिसमें लीड रोल में जयदीप अहलावत और शेफाली शाह नजर आएंगे। सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बन रही यह फिल्म हाई-स्टेक्स ड्रामा और दमदार परफॉर्मेंस का वादा करती है। हिसाब 2025 की दूसरी छमाही में रिलीज़ होने की उम्मीद है और शाह की दमदार कहानियों की लिस्ट में एक और पावरफुल फिल्म जुड़ने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं: