सीहोर : आज भी किया जाएगा रेडक्रासा सोसाइटी, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में पौधारोपण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 14 अगस्त 2025

सीहोर : आज भी किया जाएगा रेडक्रासा सोसाइटी, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में पौधारोपण

  • विपुल चांडक भारतीय रेडक्रास सोसायटी सीहोर के सचिव नियुक्त हुए

Tree-planting-sehore
सीहोर। शहर की अनेकानेक सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओ मे सक्रिय, प्रमुख किराना व्यवसायी, रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष, प्रमुख समाजसेवी विपुल चाङंक को भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला सीहोर में सचिव पद का दायित्व सौंपा गया है। भारतीय  रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होते है, श्री चांडक को रेडक्रास सचिव बनने पर सीहोर के व्यापारिक, राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ में हर्ष का माहौल है, उनके नेतृत्व में यह संस्था, पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर, सेवा के नए आयाम को स्थापित करेगी।


इस मौके पर नवनियुक्त श्री चांडक ने कहाकि रेडक्रास सोसायटी, रोटरी क्लब मानवता की सेवा को समर्पित है और मानवता की सेवा पर्यावरण की सुरक्षा प्रति विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इस क्रम में पिछले कई दिनों से क्लब के साथियों के द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। आगामी 15 अगस्त को भी पौधारोपण किया जाएगा। वहीं रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री विजयवर्गीय ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी, इनरव्हील और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हुए पौधों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

कोई टिप्पणी नहीं: