मुंबई : मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 को लगातार तीसरी बार जज करने वाली पहली अभिनेत्री बनी उर्वशी रौतेला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 28 अगस्त 2025

मुंबई : मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 को लगातार तीसरी बार जज करने वाली पहली अभिनेत्री बनी उर्वशी रौतेला

Urwashi-rautela
मुंबई (अनिल बेदाग) : बॉलीवुड की शानदार दिवा और अंतरराष्ट्रीय आइकन उर्वशी रौतेला एक बार फिर इतिहास रचते हुए भारत का परचम विश्व मंच पर ऊँचा कर रही हैं। अभिनेत्री ने अपने शानदार सफर में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि जोड़ी है, क्योंकि वह मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 को लगातार तीसरी बार जज करने वाली एकमात्र अभिनेत्री बन गई हैं। ऐसा कारनामा अब तक किसी भी भारतीय सेलिब्रिटी ने हासिल नहीं किया। इस खास अवसर को उर्वशी ने अपने इंडस्ट्री में 10 साल के गोल्डन एनिवर्सरी के रूप में भी सेलिब्रेट किया। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “एकमात्र महिला के रूप में मिस यूनिवर्स का खिताब दो बार जीतने से लेकर मिस यूनिवर्स और मिस यूनिवर्स को आधिकारिक रूप से तीन बार जज करने तक… मेरा सफर भारत के सौंदर्य, शक्ति और गौरव की यात्रा है। आज रात, मैं सिर्फ प्रतियोगियों को नहीं देखती, बल्कि अपने प्यारे भारत का भविष्य देखती हूँ।”


विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने और देश को अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार गर्व महसूस कराने के बाद, उर्वशी का बतौर आधिकारिक जज लौटना उनके अनुभव और विश्वसनीयता को दर्शाता है। उन्होंने सिर्फ अपनी स्टार पावर से ज्यूरी को रोशन नहीं किया बल्कि अपनी मेहनत, दृढ़ संकल्प और प्रेरणादायक कहानी से सभी प्रतिभागियों को प्रेरित भी किया। इस ग्लैमरस शाम में अभिनेत्री ने आत्मविश्वास और एलिगेंस के साथ उपस्थिति दर्ज की। यह साबित करते हुए कि वह सिर्फ एक स्टाइल आइकन नहीं बल्कि पूरे देश की युवा महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। एक छोटे-से शहर की लड़की के रूप में दो बार मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीतने से लेकर उसी मंच पर तीन बार जज की सीट पर बैठने तक, उर्वशी रौतेला यह लगातार साबित कर रही हैं कि बड़े सपने देखने और उन्हें सच करने से कुछ भी असंभव नहीं। भारत की आत्मा अपने दिल में लिए और सम्मान की भावना के साथ, वह हर उस युवा महिला को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं जो खुद पर विश्वास रखती है।

कोई टिप्पणी नहीं: