- दुर्लभ पांडुलिपियों से रोपवे तक, सीएम का दौरा बना धरोहर व विकास का संदेश, उत्तर प्रदेश सरकार संरक्षण कार्यों में हरसंभव सहयोग करेगी
रोपवे परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने वाराणसी में निर्माणाधीन विश्व का तीसरा और भारत का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का निरीक्षण किया। 645 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह परियोजना कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक 4.2 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसमें 220 केबल कारें होंगी, जिनमें से प्रत्येक में 10 यात्री बैठ सकेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और तीव्र गति से पूरा हो। यह परियोजना शहर के यातायात परिदृश्य को बदल देगी। श्रद्धालु और पर्यटक सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर व दशाश्वमेध घाट तक आसानी से पहुँच सकेंगे।
बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात और संवेदनशीलता का भाव
मुख्यमंत्री योगी ने जे.पी. मेहता इंटर कॉलेज परिसर स्थित राहत शिविर में बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी भेंट की। उन्होंने लगभग 25 लोगों को राहत सामग्री वितरित की और कहा कि राहत शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाएँ प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाएं। इस दौरान बच्चों से भी उनका आत्मीय संवाद हुआ। योगी ने छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट दीं, तो उनके चेहरे खिल उठे। बच्चों ने हंसते हुए मुख्यमंत्री से पढ़ाई और भविष्य के सपनों को साझा किया। योगी ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि वे आगे चलकर परिवार और समाज का नाम रोशन करें।
वाराणसी रोपवे परियोजना
लागत : लगभग 645 करोड़ रुपये
दूरी : 4.2 किलोमीटर (कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक)
विशेषता : विश्व का तीसरा व भारत का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे
केबल कारें : 220 (प्रत्येक में 10 यात्री क्षमता)
ऊँचाई : 45 मीटर
लाभ : जाम से राहत, पर्यटन को बढ़ावा, श्रद्धालुओं की आसान पहुँच
दुर्लभ पांडुलिपियों का महत्व
भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा का जीवंत प्रमाण
वेद, उपनिषद, आयुर्वेद, ज्योतिष और दर्शन जैसे विषयों पर अद्वितीय सामग्री
काशी स्थित राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन देशभर की धरोहर को संरक्षित कर रहा
डिजिटल संरक्षण से आने वाली पीढ़ियों तक संस्कृति और परंपरा सुरक्षित पहुँचेगी

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें