दिल्ली : पूसा परिसर में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 का सफल समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 सितंबर 2025

दिल्ली : पूसा परिसर में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 का सफल समापन

Aggriculture-summit-pusa
नई दिल्ली, 17 सितम्बर (रजनीश के झा)। पूसा परिसर, नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 का सफल समापन हुआ। इस सम्मेलन में रबी फसलों का उत्पादन बढ़ाने, लागत घटाने तथा कृषि को और अधिक विकसित व लाभकारी बनाने पर गहन चर्चा हुई। सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे अपनी ‘टीम एग्रीकल्चर’ पर गर्व है। रबी कॉन्फ्रेंस महज़ औपचारिकता नहीं रही, बल्कि एक गंभीर महामंथन का अवसर बनी। सभी अधिकारी, राज्य सरकारों के कृषि मंत्री और कृषि विशेषज्ञ पूरी तन्मयता से जुड़े रहे और महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।” श्री चौहान ने आगे कहा कि इस सम्मेलन में प्राप्त विचारों और सुझावों पर गहन विमर्श करके ठोस रोडमैप  तैयार किया जाएगा, जिससे खेती को नई बुलंदियों तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि “राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 का समापन वास्तव में एक नया आगाज है, जो खेती की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगा।” इस दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से आए विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्रियों, कृषि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने साझा लक्ष्य रखा कि भारत में किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन-लागत घटाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: