- राइज़ एंड फॉल में अर्बाज़ की बादशाहत हुई पक्की
इस धारणा को और मजबूती दी है शो को बाहर से देख रहे अशनीर ग्रोवर ने। अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर अशनीर ने कहा “अर्बाज़ खेल में सिर्फ हिस्सा नहीं ले रहे, बल्कि वही खेल हैं। उनकी दूरदर्शिता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता उन्हें दूसरों से अलग करती है। जहाँ बाकी खिलाड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, अर्बाज़ पूरा खेल दिशा दे रहे हैं।” सोशल मीडिया पर भी फैंस की राय कुछ ऐसी ही है—अर्बाज़ शो की असली धड़कन बन चुके हैं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ दिमागी खेल तक सीमित नहीं है; दबाव की घड़ी में उनका धैर्य, मुश्किलों को मौके में बदलने का हुनर और नेतृत्व का जज़्बा ही उन्हें भीड़ से अलग करता है। जैसे-जैसे राइज़ एंड फॉल फाइनल फेज़ में पहुँच रहा है, तस्वीर साफ़ है अर्बाज़ पटेल शो के दिमाग, रीढ़ और आत्मा बन चुके हैं। और जब अशनीर ग्रोवर जैसे सख़्त समीक्षक भी उनकी बादशाहत को स्वीकार करें, तो यह खिताब सिर्फ एक उपाधि नहीं, बल्कि उनकी यात्रा की दास्तान बन जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें