मुंबई : किकू के तानों से नहीं, सच्चाई से जीते दिल अर्बाज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 सितंबर 2025

मुंबई : किकू के तानों से नहीं, सच्चाई से जीते दिल अर्बाज़

Arbaz-patel
मुंबई (अनिल बेदाग) : चर्चित रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ इस हफ़्ते खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। शो में वर्कर्स और रूलर्स टीमों के बीच बढ़ती खींचतान ने माहौल को और भी गर्म कर दिया। इसी दौरान कॉमेडियन किकू शारदा ने अर्बाज़ पटेल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “बस लड़ने आया है।” यह जुमला तुरंत चर्चा का विषय बन गया, चाहे शो के सेट पर हो या दर्शकों के बीच। कई लोगों का मानना है कि किकू का यह तंज सिर्फ़ खेल की भावना से नहीं था, बल्कि इसमें अर्बाज़ को नीचा दिखाने का प्रयास भी झलक रहा था। इंडस्ट्री में लंबे समय से मौजूद होने के कारण किकू का रवैया ऐसा लगा मानो वे नए कलाकारों को पीछे रखने की कोशिश कर रहे हों।


दिलचस्प यह है कि यह ताना उस वक्त कसा गया, जब अर्बाज़ अपनी साफ़गोई और निडर अंदाज़ में अपनी राय रख रहे थे। उनकी बातों को सराहने के बजाय किकू ने पलटवार किया, जिसने उनकी असुरक्षा और हिचकिचाहट को उजागर कर दिया। इसके उलट, शो के ही कंटेस्टेंट पवन सिंह और धनश्री ने पत्रकार नयनदीप रक्षित से बातचीत में अर्बाज़ की खुलकर तारीफ़ की। उन्होंने उन्हें “असली जेंटलमैन” करार दिया और कहा कि तमाम हंगामों के बीच भी अर्बाज़ बेहद विनम्र और ज़मीन से जुड़े इंसान हैं। उनके ये शब्द इस हफ़्ते की बहसों में खास मायने रखते हैं। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्रतिभागियों के बीच की इक्वेशन अहंकार, इनसिक्योरिटी और सच्ची दोस्ती का चेहरा दिखा रही है। और साफ़ है कि जहाँ कुछ लोग तानों पर टिके हैं, वहीं अर्बाज़ पटेल जैसे कलाकार अपनी ईमानदारी और सादगी से दिल जीत रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: