फतेहपुर : नवमी पर मंदिर एवं पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़, लगे माता रानी के जयकारे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 30 सितंबर 2025

फतेहपुर : नवमी पर मंदिर एवं पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़, लगे माता रानी के जयकारे

  • समूचा जनपद नवरात्रि के पर्व में भक्ति भाव से सराबोर 
  • शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन सुरक्षा के प्रति सजग
  • पंडालों में भक्ति भाव के लिए रोज उमड़ती भीड़

Durga-puja-fatehpur
फतेहपुर (शीबू खान)। जिले में नवरात्रि के आठवें और नौवें दिन मंदिरों तथा दुर्गा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मां शेरावाली के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। जिले भर में इस वर्ष 2032 दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं, जहां प्रतिदिन माता रानी का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है। शहर के अरबपुर मोहल्ले में स्थित आदेश नवयुवक संघ कमेटी के अध्यक्ष रिक्की ने बताया कि अंकित, विक्की, विमल, मनीष, अनुराग, ऋतिक, विकास, मनीष और अमन सहित अन्य सदस्य पिछले 15 वर्षों से माता रानी का दरबार सजा रहे हैं। यहां नौ दिनों तक माता का अलग-अलग श्रृंगार किया जाता है। इसी प्रकार, नवयुवक दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष राजतिलक, विनय, अंशु, राज, शानू, साहिल, कार्तिक, प्रियांशु, सोनकर, राज, सुमित, निखिल और विनोद कुमार ने जानकारी दी कि उनकी टीम 1995 से मां दुर्गा का पंडाल सजा रही है। इस कमेटी में लगभग 25 युवा सदस्य हैं। वे दर्शन के लिए आने वाली महिलाओं और कन्याओं को सम्मानपूर्वक सबसे आगे करके पूजा-आरती करवाते हैं। शहर के अरबपुर, पीरनपुर दलित बस्ती, पटेल नगर, पत्थर कटा, मुराइन टोला हनुमान मंदिर, मुराइन टोला होलिका दहन स्थल, चौक हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर, पक्का तालाब, रानी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर, वर्मा तिराहा, शादीपुर, नाका, रेलवे स्टेशन के पास और गंगा नगर सहित विभिन्न स्थानों पर लगे दुर्गा पंडालों में देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे पंडालों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ते रहे। नवरात्रि पर्व पर पंडालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने शहर के दुर्गा पंडालों का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आरती में भी शामिल हुए। भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। वहीं बिंदकी तहसील कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। खागा तहसील क्षेत्र में मंदिर और दुर्गा पंडाल में भक्तों की भीड़ माता रानी के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन के लिए सुबह से उमड़ी रही है। मंदिर और पंडालों के आस - पास साफ - सफाई के साथ प्रतिदिन चूना का छिड़काव कराया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम जिला प्रशासन ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: