फतेहपुर : सीजेए के संरक्षक पीयूष त्रिपाठी पहुंचे फतेहपुर, हुआ स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 सितंबर 2025

फतेहपुर : सीजेए के संरक्षक पीयूष त्रिपाठी पहुंचे फतेहपुर, हुआ स्वागत

  • पत्रकारिता का सिखाया गुर और दिए दिशा - निर्देश 

Fatehur-journalist
फतेहपुर (रजनीश के झा)। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार पीयूष त्रिपाठी शुक्रवार को फतेहपुर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश के पदाधिकारी एवं जिले के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहले से ही तैयार दिखे। जैसे ही वे शहर पहुंचे, फूलमालाओं से उनका स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला महामंत्री सैय्यद शारिब क़मर अज़मी, जिला सचिव धीर सिंह यादव, शहर कमेटी के महताब खान, डम्पी सहित कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि संरक्षक के मार्गदर्शन से संगठन को नई दिशा मिलेगी और पत्रकारों के हितों की लड़ाई और मजबूती से लड़ी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने कहा कि “आज फतेहपुर में हमारे मार्गदर्शक एवं संगठन के संरक्षक पीयूष त्रिपाठी जी का आना हमारे लिए गौरव का क्षण है। संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके नेतृत्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे।”


संगठन के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह एवं महासचिव सैय्यद शारिब क़मर अज़मी ने कहा कि “एसोसिएशन पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए हमेशा संघर्षरत है। संगठन के संरक्षक पीयूष जी का मार्गदर्शन मिलने से हमें और बल मिलेगा।” इस दौरान संगठन के संरक्षक पीयूष त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन देशभर में पत्रकारों की आवाज को मजबूती देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है। हमें निर्भीक और निष्पक्ष होकर काम करना होगा। पत्रकारों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन हमेशा संघर्षरत रहेगा। इसी दौरान लखनऊ से आए वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र तिवारी उर्फ पुत्तन तिवारी ने खबर लेखन एवं खबर विधा की चर्चा करते हुए खबरों को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से लिखने का ज्ञान दिया है। स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान हिंदी दैनिक द बैनर समाचार पत्र के प्रधान संपादक शैलेन्द्र तिवारी उर्फ पुत्तन तिवारी के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद शारिक, फैसल, सैय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु आब्दी, मुहाफ़िज़ आब्दी, युवा समाजसेवी मोहम्मद यासीन वारसी सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं। इससे पहले सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: