पटना : द वेल्थ कंपनी पटना में लेकर आई 'एमएफ दीदी' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 सितंबर 2025

पटना : द वेल्थ कंपनी पटना में लेकर आई 'एमएफ दीदी'

  • बिहार में पहल को मिल रही है जबरदस्त प्रतिक्रिया, निवेशकों की भागीदारी में बढ़ोतरी

Fm-didi-patna
पटना, 15 सितम्बर, (रजनीश के झा)। देशभर में चल रहे अपने रोड शो सीरीज़ के तहत, जिसमें अहमदाबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, गुवाहाटी और पुणे जैसे शहर शामिल हैं, द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड ने पटना में भी एक सफल प्रमोशनल इवेंट आयोजित किया। यह इवेंट एमएफ दीदी (एमएफ दीदी) पहल का हिस्सा है, जो देश के उद्योग जगत में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, जहाँ टियर-2 और टियर-3 शहरों की महिलाओं को ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन देकर म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जा रहा है। हाल के राज्य स्तरीय आँकड़ें बताते हैं कि बिहार में लोग अब तेजी से फाइनेंशियल मार्केट से जुड़ रहे हैं। यहाँ म्यूचुअल फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) करीब 68,700 करोड़ रुपए तक पहुँच चुका है। इसमें से लगभग 89% निवेश इक्विटी स्कीम्स में है। प्रति व्यक्ति म्यूचुअल फंड निवेश लगभग 6,210 रुपए आँका गया है, जो इस सेक्टर के लिए बड़े अवसरों को प्रदर्शित करता है। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर इन देसी इंडिया (एमएफ दीदी) प्रोग्राम खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बनाया गया है, जो पढ़ी-लिखी तो हैं, लेकिन आर्थिक रूप से सक्रिय नहीं हैं। यह प्रोग्राम एनआईएसएम वी सर्टिफिकेशन के अनुसार तैयार किया गया है और इसमें म्यूचुअल फंड की मूलभूत जानकारी, कंपाउंडिंग का महत्व, इन्वेस्टर अवेयरनेस और ईमानदार डिस्ट्रीब्यूशन जैसी ट्रेनिंग दी जाती है। इसका उद्देश्य वित्त वर्ष 2026 तक 1,000 सर्टिफाइड एमएफ दीदियों को तैयार करना और अगले तीन सालों में इनकी संख्या बढ़ाकर 5,000 तक करना है।


द वेल्थ कंपनी की फाउंडर सीए मधु लुनावत, देश की पहली महिला, जिन्हें एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्थापित करने का श्रेय जाता है, ने कहा, "एमएफ दीदी महिलाओं के लिए असली अवसर बनाने की पहल है, ताकि वे अपनी संपत्ति और स्वतंत्रता दोनों को बढ़ा सकें। इसका उद्देश्य पटना की महिलाओं की ताकत को पहचानकर भारत की अर्थव्यवस्था को पाँच ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक ले जाना है और यह सुनिश्चित करना है कि देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाएँ अपना सम्मानजनक और बराबरी का हिस्सा हासिल करें।" स्थानीय स्तर पर भी इस पहल को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। मुजफ्फरपुर (बिहार) की एक प्रतिभागी, कीर्ति देवी ने कहा, "एमएफ दीदी के जरिए द वेल्थ कंपनी ने एक नया मानक तय किया है। डिस्ट्रीब्यूशन की 'लास्ट-माइल गैप' को भरकर यह मॉडल बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में वित्तीय समावेशन की तस्वीर बदलने की ताकत रखता है।" स्मार्ट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड से पटना के सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर, गणेश राज ने कहा, "एमएफ दीदी दूरदर्शी पहल है। यह प्रोग्राम छोटे शहरों तक म्यूचुअल फंड्स की पहुँच बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं को सम्मानजनक आर्थिक अवसर भी प्रदान करेगा। इस साहसिक और सामाजिक दृष्टिकोण के लिए द वेल्थ कंपनी बधाई की पात्र है।"


द वेल्थ कंपनी, पटना के लोकेशन हेड, श्री राजीव ओझा ने कहा , "महिलाओं का वित्तीय सशक्तिकरण न सिर्फ परिवारों को मजबूत बनाता है, बल्कि पूरे राज्य में वित्तीय समावेशन को भी बढ़ावा देता है। एमएफ दीदी महिलाओं के लिए स्थायी अवसर तैयार करेगी, जिससे वे वित्तीय इकोसिस्टम का हिस्सा बन सकें।" पटना में हुआ यह कार्यक्रम, देशभर में चल रहे एमएफ दीदी रोडशो की सफलता पर आधारित है। बिहार के डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रतिभागियों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया ने द वेल्थ कंपनी को इस पहल को और आगे बढ़ाने का भरोसा दिया है। कंपनी का लक्ष्य है कि महिलाओं को वित्तीय डिस्ट्रीब्यूशन में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित और समर्थ बनाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: