जमशेदपुर, 14 सितम्बर (शिवेंद्र सिंह)। झारखंड सरकार के दिवंगत शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे रामदास सोरेन की अचानक हुई मृत्यु से खाली हुई जमशेदपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर घाटशिला विधानसभा सीट के आसन्न उपचुनाव में अब भारतीय जनता पार्टी के रमेश हांसदा ने भी ताल ठोंक दी है I अपनी दावेदारी और जीत के प्रति आश्वस्त करते हुए रमेश हांसदा का मानना है कि चूंकि घाटशिला संताल बहुल क्षेत्र है और वे स्वंय संताली समुदाय से आते हैं, इसलिए उस क्षेत्र में भाजपा के परंपरागत वोटों के साथ समुदाय का पूरा समर्थन उनके साथ रहेगा I रमेश हांसदा ने अपनी दावेदारी के पक्ष में क्षेत्र में लगातार अपनी क्रियाशीलता और पार्टी के पूर्व प्रत्याशियों को विजयी बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका का भी हवाला दिया। दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री की मृत्यु से रिक्त घाटशिला सीट पर दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के परिवार से उनके बेटे को झारखंड मुक्ति मोर्चा से उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है।
रविवार, 14 सितंबर 2025
जमशेदपुर : भाजपा के रमेश ने घाटशिला उपचुनाव में ठोंकी दावेदारी
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें