निर्माता ख्याति मदान ने कहा, ‘अभूतपूर्व’ मेरे लिए बेहद खास है। 90 के दशक का आगरा उस समय की सादगी और सच्चे प्यार की झलक दिखाता है। इसमें रोमांस, ह्यूमर, नॉस्टेल्जिया और थोड़ा सा अलौकिक जादू है, जो इसे एक परफ़ेक्ट थिएट्रिकल अनुभव बनाता है। ऋत्विक का डेब्यू इसे और भी स्पेशल बना देता है। हम जल्द ही बाकी कलाकारों की टीम का खुलासा करेंगे।” फिल्म के मेकर्स ने इसकी आत्मा को दर्शाने के लिए यह खूबसूरत पंक्तियाँ साझा कीं, अधूरे इश्क़ की कहानी तो जानी होगी, एकतरफा इश्क़ की कहानी भी सुनी होगी, जान देने वाले और जान लेने वाले आशिक़ भी सुने होंगे, पर जान देकर जान लेने वाले, इश्क़ खोकर इश्क़ पाने वाले आशिक़ की कहानी कभी नहीं सुनी होगी। जो ना कभी कही गई, ना कभी सुनी गई, वही है ‘अभूतपूर्व’।
ख्याति मदान की कंपनी नॉट आउट एंटरटेनमेंट और सुमित कुमार मिश्रा मिलकर इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं। शूटिंग नवंबर 2025 से शुरू होगी। यह इस साल नॉट आउट एंटरटेनमेंट की दूसरी बड़ी घोषणा है। इससे पहले वह अहान शेट्टी की उस फ़िल्म का ऐलान कर चुके हैं जिसे भारत की पहली नेशनल-ट्रेजेडी हॉरर फ़िल्म बताया गया है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, डिज़्नी इंडिया और मैडॉक फिल्म्स जैसी बड़ी कंपनियों में सफल कैंपेन चलाने के बाद ख्याति ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तहत विविध प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें हबीब फैज़ल की निर्देशित स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा भी शामिल है। ओ टी टी पर ‘द व्हिसलब्लोअर’, ‘मॉडर्न लव मुंबई’ और ‘मजा मा’ जैसी सीरीज़ व फिल्मों में नजर आ चुके ऋत्विक भौमिक का यह बड़े परदे का पहला कदम है, जो एक अनोखी और यादगार कहानी लेकर आ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें