मुंबई : ऋत्विक भौमिक का बड़े परदे पर धमाकेदार डेब्यू - ‘अभूतपूर्व’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 सितंबर 2025

मुंबई : ऋत्विक भौमिक का बड़े परदे पर धमाकेदार डेब्यू - ‘अभूतपूर्व’

Hritwik-bhawmik
मुंबई (अनिल बेदाग) : ‘बैंडिश बैंडिट्स’ से पहचान बनाने वाले ऋत्विक भौमिक अब सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली फ़िल्म ‘अभूतपूर्व’ (मतलब“अनप्रेसिडेंटेड”) एक यूनिक रोम-हॉर-कॉम होगी, जिसमें रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म में ऋत्विक के साथ सात पॉपुलर कलाकार और एक लीड एक्ट्रेस नज़र आएंगी, जिनका ऐलान अगले महीने किया जाएगा। 1990 के दशक के आगरा पर आधारित यह फ़िल्म छोटे शहर की मासूम मोहब्बत, उस दौर की रंगीनियत और एक अप्रत्याशित अलौकिक मोड़ को जोड़कर दर्शकों को एक इमोशनल और एंटरटेनिंग सिनेमाई सफर देने का वादा करती है। संगीत इसमें अहम भूमिका निभाएगा, जो नॉस्टेल्जिया का रंग और गहरा करेगा। ऋत्विक ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, “यह कहानी मुझे पहली ही नरेशन में छू गई थी। तभी से यह मेरे दिल और दिमाग में लगातार ज़िंदा रही। यह प्यार, मासूमियत और यादगार लम्हों से भरी एक खूबसूरत ड्रीम जैसी कहानी है।”


निर्माता ख्याति मदान ने कहा, ‘अभूतपूर्व’ मेरे लिए बेहद खास है। 90 के दशक का आगरा उस समय की सादगी और सच्चे प्यार की झलक दिखाता है। इसमें रोमांस, ह्यूमर, नॉस्टेल्जिया और थोड़ा सा अलौकिक जादू है, जो इसे एक परफ़ेक्ट थिएट्रिकल अनुभव बनाता है। ऋत्विक का डेब्यू इसे और भी स्पेशल बना देता है। हम जल्द ही बाकी कलाकारों की टीम का खुलासा करेंगे।” फिल्म के मेकर्स ने इसकी आत्मा को दर्शाने के लिए यह खूबसूरत पंक्तियाँ साझा कीं, अधूरे इश्क़ की कहानी तो जानी होगी, एकतरफा इश्क़ की कहानी भी सुनी होगी, जान देने वाले और जान लेने वाले आशिक़ भी सुने होंगे, पर जान देकर जान लेने वाले, इश्क़ खोकर इश्क़ पाने वाले आशिक़ की कहानी कभी नहीं सुनी होगी। जो ना कभी कही गई, ना कभी सुनी गई, वही है ‘अभूतपूर्व’।


ख्याति मदान की कंपनी नॉट आउट एंटरटेनमेंट और सुमित कुमार मिश्रा मिलकर इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं। शूटिंग नवंबर 2025 से शुरू होगी। यह इस साल नॉट आउट एंटरटेनमेंट की दूसरी बड़ी घोषणा है। इससे पहले वह अहान शेट्टी की उस फ़िल्म का ऐलान कर चुके हैं जिसे भारत की पहली नेशनल-ट्रेजेडी हॉरर फ़िल्म बताया गया है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, डिज़्नी इंडिया और मैडॉक फिल्म्स जैसी बड़ी कंपनियों में सफल कैंपेन चलाने के बाद ख्याति ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तहत विविध प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें हबीब फैज़ल की निर्देशित स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा भी शामिल है। ओ टी टी पर ‘द व्हिसलब्लोअर’, ‘मॉडर्न लव मुंबई’ और ‘मजा मा’ जैसी सीरीज़ व फिल्मों में नजर आ चुके ऋत्विक भौमिक का यह बड़े परदे का पहला कदम है, जो एक अनोखी और यादगार कहानी लेकर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: