एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक श्री उन्सू किम ने प्रोजेक्ट का महत्व बताते हुए कहा, “ ‘मानवता के लिए प्रगति’ के हमारे वैश्विक दृष्टिकोण से प्रेरित हुंडई मोटर इंडिया ने बड़े बदलाव की इस पहल में आईआईटी मद्रास से साझेदारी की है, जिसका हमें गर्व है। ‘हुंडई होप फॉर कैंसर’ सिर्फ बुनियादी ढाँचे का विकास करना नहीं है, बल्कि उपचार, सुदृढ़ता प्रदान करना और आशा जगाना भी है। हमारा मानना है कि हर एक बच्चा स्वस्थ जीवन, उज्जवल भविष्य का हकदार है।“ इस सहयोग से उत्साहित आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटि ने कहा , “राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना के लिए हुंडई मोटर इंडिया से साझेदारी कर हम बहुत प्रसन्न हैं। इस शोध केंद्र के माध्यम से बच्चों के कैंसर संबंधी अध्ययन में अभूतपूर्व तेजी आएगी, जिसके परिणामस्वरूप बेहतर निदान और लक्षित उपचार संभव होंगे। हुंडई ने इस मिशन के मार्गदर्शन के लिए हम पर भरोसा किया। हम हुंडई के आभारी हैं।“ उद्घाटन समारोह में शोभायमान भारत सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ केंद्रीय कॉर्पारेट कार्य और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ; राज्यसभा के माननीय संसद सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ; एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक श्री उन्सू किम; एचएमआईएफ के ट्रस्टी श्री गोपालकृष्णन सीएस; एचएमआईएल के कॉर्पारेट मामलों के कार्य प्रमुख श्री जियोंगिक ली; एचएमआईएल के कॉर्पारेट मामले, कॉर्पारेट संचार और सोशल के एवीपी और वर्टिकल हेड श्री पुनीत आनंद; आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटि; आईआईटी मद्रास के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख अन्वेषक प्रो. एस. महालिंगम सहित कई अन्य गणमान्य भागीदार शामिल थे। एचएमआईएफ ने इस पहल को सफल बनाने के लिए कुल 56 करोड़ रुपए की प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही, आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को भी बराबर उपचार सुलभ कराने के लिए 3 करोड़ रुपए का एक विशेष कैंसर केयर फंड तैयार किया है। यह केंद्र अगले चार वर्षों में तमिलनाडु, हरियाणा और महाराष्ट्र में 225 से अधिक कैंसर जागरूकता और जाँच शिविर लगाएगा। इस तरह 1.27 लाख लोगों तक यह लाभ पहुँचाएगा और 5,000 से अधिक बालिकाओं के लिए एचपीवी का टीकाकरण सुनिश्चित करेगा।
केंद्र के कई अन्य कार्य:
शोध के लिए 1,600 से अधिक सैम्पल संग्रह और सीक्वेंस करना
30-50 बच्चों के लिए निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना
100 से अधिक टेकनीशियंस के जीनोमिक्स कौशल का विकास
स्वास्थ्य सेवा से वंचित क्षेत्रों में सेवा विस्तार के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट का प्रावधान करना
यह पहल हुंडई के विश्वव्यापी ‘होप ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम के अनुसार की गई है। इससे दुनिया भर में कैंसर से जूझ रहे बच्चों के उपचार में मदद के लिए ब्रांड की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।*

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें