- वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अजय पटेल ने नेत्रहीन बेटी के शिक्षा के खर्च की जिम्मेदारी ली
कु दिपीका भविष्य मे आईएएस बनना चाहती है, समिति के एक सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी डा. अजय पटेल ग्राम मोगराराम ने दिपीका के भविष्य की पढाई का खर्चा वहन करने का वादा भी किया है। कार्यक्रम का आरंभ समिति की कार्यकारिणी व्दारा भगवान जगदीश व मा सरस्वती की पूजा अर्चना कर विधिवत आरम्भ किया गया। समिति गठन के 30 वर्ष पूर्ण हो गये है। समिति के गरिमापूर्ण कार्यक्रम मे बडी संख्या मे समाजजन, मातृशक्ति व युवा वर्ग ने वर्षा होंते रहने की विषम परिस्थिया होने पर भी भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे समिति के सद्स्यो की मेहनत व समर्पित भाव से कार्य की अहम भूमिका समिति के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह वर्मा ने पिछले वर्षो का आय व्यय का लेखा जोखा व बैलंस शीट के साथ आडिट प्रतिवेदन आमसभा मे अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जिसे आमसभा ने सर्वसम्मती से अनुमोदित किया। इसके साथ ही समिति के सुचारू संचालन एवं समिति मे पारदर्शिता बढ़ाने के लिये चार अस्थाई पद जिनमे दो अतिरिक्त पद उपाध्यक्ष व दो अतिरिक्त पद सहसचिव हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से मान्य किया गया। कार्यक्रम मे समाज के प्रतिभावानो को भविष्य के मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये समाज के मोटिवेटर का उद्बोधन भी कराया गया। समाज की बालिकाए किस प्रकार निडर बने व बच्चे अपनी उन्नति के साथ अपने परिवार एवं समाज के साथ देश के विकास मे अहम भूमिका निभाने के लिये भी उदबोधको ने विचार रख कर मार्गदर्शन दिया। समिति विधान के अनुरुप समिति के त्रिवर्षिय चुनाव भी सम्पन्न हुवे जिसमे रघुनाथ सिंह वर्मा एवं पूरी कार्यकारिणी को पुन: सर्वसम्मति से अगले तीन वर्ष के लिये चुना गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर वर्मा लालाखेडी, बद्रीप्रसाद वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन समिति के उपाध्यक्ष बलराम पटेल द्वारा की गई। कार्यक्रम मे समिति के पदाधिकारियो के साथ समिति के सदस्यो व समाज के गणमान्य लोगो के साथ समाज की मातृत्व शक्ति की उपस्थिति से समिति के सम्मान समारोह की सफल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें