सीहोर : खाती समाज के 115 प्रतिभावान भविष्य सप्तम प्रतिभा सम्मान समारोह मे सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 सितंबर 2025

सीहोर : खाती समाज के 115 प्रतिभावान भविष्य सप्तम प्रतिभा सम्मान समारोह मे सम्मानित

  • वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अजय पटेल ने नेत्रहीन बेटी के शिक्षा के खर्च की जिम्मेदारी ली

Khanti-samaj-sehore
सीहोर। खाती चंद्रवंशीय क्षत्रिय समाज समिति की वार्षिक आमसभा श्रीमती सवीता हरिशंकर पटेल, अध्यक्ष अभाच क्षत्रिय खाती समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता  शहर के एक निजी गार्डन मे सम्पन्न हुई जिसमे समिति व्दारा समाज के 115 प्रतिभावान बालक बालिकाओ का जो सत्र 2024-25 मे क्क्षा 10 वीं व 12 वीं की कक्षाओ मे 85 प्रतिशत या अधिक अंक पाये थे या खेलकूद मे राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिये थे आदि को समिति व्दारा ट्राफी व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किये गये। समिति के तत्वाधान में बालक बालिकाओ को आगे और तरक्की के लिये प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही की सम्मान पाने वाले बच्चो मे समाज की बेटियो का प्रतिशत 72 प्रतिशत था। समाज के सम्मानित होने वाले सभी बच्चे ग्रामीण परिवेश मे शिक्षा ग्रहण कर रहे है जहाँ बडे शहरो की तुलना मे शिक्षा के उतने अच्छे साधन उपलब्ध नही होते है। समाज को इस पर गर्व है क्योकि खाती समाज मे पहले बच्चियो की शिक्षा पर कोई ध्यान नही देता था। आज समाज की एक बेटी कु दिपिका वर्मा ने जो बचपन से नेत्रहीन है, जिनका परिवार निम्न आय वर्ग का है। उनके पिताश्री मात्र वाहन चालक का काम करते है एवं सामान्य बच्चो के साथ भोपाल मे शासकीय विध्यालय मे अध्य्यनरत है के कक्षा 12 मे 83.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्तीर्ण होने पर समाज ने सम्मानित किया गया। समाज के लोगो ने कु दिपीका को नगद प्रोत्साहन राशि भी भेंट की।


कु दिपीका भविष्य मे आईएएस बनना चाहती है, समिति के एक सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी डा. अजय पटेल ग्राम मोगराराम ने दिपीका के भविष्य की पढाई का खर्चा वहन करने का वादा भी किया है। कार्यक्रम का आरंभ समिति की कार्यकारिणी व्दारा भगवान जगदीश व मा सरस्वती की पूजा अर्चना कर विधिवत आरम्भ किया गया। समिति गठन के 30 वर्ष पूर्ण हो गये है। समिति के गरिमापूर्ण कार्यक्रम मे बडी संख्या मे समाजजन, मातृशक्ति व युवा वर्ग ने वर्षा होंते रहने की विषम परिस्थिया होने पर भी भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे समिति के सद्स्यो की  मेहनत व समर्पित भाव से कार्य की अहम भूमिका समिति के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह वर्मा ने पिछले वर्षो का आय व्यय का लेखा जोखा व बैलंस शीट के साथ आडिट प्रतिवेदन आमसभा मे अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जिसे आमसभा ने सर्वसम्मती से अनुमोदित किया। इसके साथ ही समिति के सुचारू संचालन एवं समिति मे पारदर्शिता बढ़ाने के लिये चार अस्थाई पद जिनमे दो अतिरिक्त पद उपाध्यक्ष व दो अतिरिक्त पद सहसचिव हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से मान्य किया गया। कार्यक्रम मे समाज के प्रतिभावानो को भविष्य के मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये समाज के मोटिवेटर का उद्बोधन भी कराया गया। समाज की बालिकाए किस प्रकार निडर बने व बच्चे अपनी उन्नति के साथ अपने परिवार एवं समाज के साथ देश के विकास मे अहम भूमिका निभाने के लिये भी उदबोधको ने विचार रख कर मार्गदर्शन दिया। समिति विधान के अनुरुप समिति के त्रिवर्षिय चुनाव भी सम्पन्न हुवे जिसमे रघुनाथ सिंह वर्मा एवं पूरी कार्यकारिणी को पुन: सर्वसम्मति से अगले तीन वर्ष के लिये चुना गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर वर्मा लालाखेडी, बद्रीप्रसाद वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन समिति के उपाध्यक्ष बलराम पटेल द्वारा की गई। कार्यक्रम मे समिति के पदाधिकारियो के साथ समिति के सदस्यो व समाज के गणमान्य लोगो के साथ समाज की मातृत्व शक्ति की उपस्थिति से समिति के सम्मान समारोह की सफल किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: