मधुबनी : राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत कृषि सखियों का प्रशिक्षण शुरू। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 सितंबर 2025

मधुबनी : राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत कृषि सखियों का प्रशिक्षण शुरू।

Natural-farming-madhubani
मधुबनी, 11 सितम्बर (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के तहत जिले के पांच प्रखंडों – जयनगर, खजौली, बाबूबरही, अंधराठाढ़ी एवं झंझारपुर की चयनित कृषि सखियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र, सुखेत झंझारपुर में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र, सुखेत एवं कृषि विभाग, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।


प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा

प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर बिना रासायनिक खाद व कीटनाशक के खेती को प्रोत्साहित करना है। प्रशिक्षण प्राप्त कर कृषि सखियां अपने-अपने क्लस्टर में किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ेंगी और जीवामृत, बीजामृत, घन जीवामृत, अग्न्यास्त्र व ब्रह्मास्त्र की तैयारी का प्रदर्शन करेंगी।


विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने कहा कि कृषि सखियां सभी संशय दूर कर किसानों को बेहतर प्रशिक्षण दें। सहायक निदेशक (रसायन) अमित कुमार ने कहा कि आप सभी प्राकृतिक खेती की विशेषज्ञ बनेंगी। कृषि विज्ञान केंद्र, सुखेत के वरीय वैज्ञानिक सह-प्रधान डॉ. एस. के. गैंगवार ने बताया कि यह आवासीय प्रशिक्षण है और प्रतिभागियों को केंद्र में चल रहे कार्यों का अवलोकन भी कराया जाएगा। फार्मर मास्टर ट्रेनर महेश्वर ठाकुर ने प्राकृतिक खेती की बारीकियों और लाभों पर विस्तार से जानकारी दी।


कार्यक्रम में रही व्यापक सहभागिता

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. राहुल सिंह राजपूत, डॉ. सौरभ चौधरी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. वीरेंद्र कुमार, नंदन कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शिव कुमार सिंह सहित सभी कृषि सखियां मौजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: