“सुंदरी” की खासियत
संजू राठौड़ ने इस गाने को खुद गाया और कंपोज़ किया है, जबकि इसे जी स्पार्क ने प्रोड्यूस किया है। “सुंदरी” मराठी फोक की जड़ों को पॉप म्यूज़िक की ऊर्जा और आर एंड बी के स्मूद फ्लो के साथ जोड़ता है। दमदार विजुअल्स और एडवांस्ड वीएफएक्स इसे सिर्फ गाना नहीं, बल्कि विजुअल एक्सपीरियंस भी बनाते हैं। लॉन्च पर संजू ने कहा, “‘गुलाबी साड़ी’ और ‘शैकी’ से मिले प्यार ने मुझे और बड़ा सोचने की प्रेरणा दी। ‘सुंदरी’ मेरे दिल के करीब है क्योंकि इसमें हमारी संस्कृति की झलक है और साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय श्रोताओं को भी आकर्षित करता है। यूट्यूब फैनफेस्ट जैसे मंच पर इसे लॉन्च करना बेहद खास था। हजारों लोगों को पहली बार लाइव ‘सुंदरी’ पर थिरकते देखना एक अविस्मरणीय पल था।” “सुंदरी” का भव्य प्रीमियर इस बात का सबूत है कि बिलीव कलाकारों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और उनकी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साल के यूट्यूब फैनफेस्ट में संजू राठौड़ के साथ कई लोकप्रिय हस्तियां भी शामिल हुईं, जिनमें कुशा कपिला, फराह खान, पायल धरे, आदित्य कुलश्रेष्ठ (कुल्लू), अंशु बिष्ट , करिश्मा गंगवाल , शक्ति मोहन और लिसा मिश्रा जैसे नाम शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें