सीहोर : 21 सितंबर को हवन किया जाएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 सितंबर 2025

सीहोर : 21 सितंबर को हवन किया जाएगा

  • सच्चे मन से पितृों की आत्मिक शांति के लिए श्राद्ध किए जाते

Pitarpaksh-sehore
सीहोर। भाद्रपदशुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक सोलह दिनों को पितृ पक्ष कहा जाता है। इन्हें श्राद्ध पक्ष के नाम से जाना जाता है। श्राद्ध पक्ष के दिनों में प्रत्येक वर्ष श्रद्धा, विश्वास एवं सच्चे मन से पितृों की आत्मिक शांति के लिए श्राद्ध किए जाते हैं। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्ध आश्रम में श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में 16 दिवसीय सोलह श्राद्ध का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को पंडित सुनील पाराशर आदि का सम्मान किया गया। इस मौके पर समिति की ओर से दीपक, मोहन गोस्वामी, नवीन त्यागी, जिला संस्कार मंच के जिला सह प्रभारी धर्मेन्द्र माहेश्वरी आदि शामिल थे।


शुक्रवार को जिला संस्कार मंच के मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि देवताओं से प्राप्त जीवन, ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों के लिए उनका आभार व्यक्त करना। इसका भुगतान यज्ञ, हवन और दान-पुण्य के माध्यम से किया जाता है, गुरुओं, ऋषियों और विद्वानों से प्राप्त ज्ञान और मार्गदर्शन के प्रति सम्मान व्यक्त करना इस ऋण को उनके ज्ञान का प्रसार करके चुकाया जाता है, पूर्वजों माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करना, क्योंकि उन्होंने हमें जीवन दिया और हमारा पालन-पोषण किया. इस ऋण को चुकाने के लिए पितृ पक्ष में श्राद्ध, पिंडदान, तर्पण और ब्राह्मणों को भोजन कराने जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं। श्राद्ध पक्ष, या पितृ पक्ष, पूर्वजों का सम्मान करने और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का एक विशेष समय है। इस अवधि में किए गए श्राद्ध कर्मों से पितरों को तृप्त किया जाता है और उनके आशीर्वाद प्राप्त किए जाते हैं, जिससे मनुष्य को पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है। उन्होंने बताया कि संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह के निर्देश पर आगामी 21 सितंबर को हवन और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: