- जनहित की खबरों को अधिक प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाने पर दिया जोर

पटना, 14 सितम्बर (रजनीश के झा)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू ने अपने दो दिवसीय बिहार प्रवास के दौरान आज पटना स्थित दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्र का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत दूरदर्शन परिसर में वृक्षारोपण किया। श्री जाजू ने दूरदर्शन बिहार के सभागार में मंत्रालय के सभी मीडिया इकाइयों के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की जानकारी ली और उनके संचालन की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी मीडिया इकाइयों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनहित की खबरों को अधिक प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय के अधीन आने वाली इकाइयाँ राज्यों में भारत सरकार का चेहरा हैं और इस कारण उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। सचिव ने अधिकारियों को मंत्रालय की विभिन्न पहलों एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने पर बल दिया और आश्वासन दिया कि उठाए गए मुद्दों पर संवेदनशील दृष्टिकोण से विचार किया जाएगा। इस बैठक में मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB), केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC), आकाशवाणी और दूरदर्शन के अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें