मधुबनी (रजनीश के झा)। आपका बेटा-आपके द्वार बदलेगा बिस्फी-बदलेगा बिहार पदयात्रा कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन रहिका प्रखंड के जगत, रामपुर, ककरौल, कमलपुर, हुसैनपुर, सतलखा, गारोखर, रहिका में पदयात्रा कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किए गए माई बहिन मान योजना सहित विभिन्न घोषणा पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातों को रखा। रहिका प्रखंड मुख्यालय इंसाफ चौक और विद्यापति चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता अपसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा कि देश और प्रदेश में जहां भी भाजपा के विधायक है। उस क्षेत्र का आज दयनीय हालत है। बिस्फी का स्थिति यही है। की सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी ,बिजली समस्या का हल करने में वर्तमान विधायक पूरी फेल हो चुका है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल हर घर नल जल योजना पूरी तरह फ्लाप हो चुका है। लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। लेकिन वर्तमान विधायक पानी संकट पर आज तक कुछ नहीं किए है। गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर भले ही यह योजना संचालित की गई है लेकिन, अधिकांश गांव में यह योजना दम तोड़ रही है। विधायक का अपना निजी कोष भ्रष्टाचार का ऐसा भेट चढ़ा है। की उनके योजना में 60 प्रतिशत लुट हो चुका है।पदयात्रा कार्यक्रम में पूर्व उप प्रमुख मो.मोहिउद्दीन, चांद उस्मानी, बेचन यादव, पंकज यादव, मुस्ताक धमाका, श्रवण यादव, विनय कुमार राय, संकर यादव, लालदेव यादव, बुझावन राय, मो. रहीम, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बुधवार, 10 सितंबर 2025
मधुबनी : राजद ने तेज किया जन संपर्क अभियान, घर घर पहुंच रहे हैं
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें