सीहोर। इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 12 स्कूलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फाइनल मैच केंद्रीय विद्यालय सीहोर और आवासीय स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें केंद्रीय विद्यालय सीहोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9-1 से विजय प्राप्त की। टीम के यश राजपूत ने 4 गोल, रोहन भल्लावी ने 2 गोल, उमंग विके ने 2 गोल तथा आशुतोष राजपूत ने 1 गोल कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। पूरे टूर्नामेंट के दौरान केंद्रीय विद्यालय सीहोर ने एक भी मैच नहीं हारा और 5 टीमों को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में सेंट मैरी, सेंट एनिस, लौर्ज माता, नवीन विद्या भारती और आवासीय स्कूल सहित 12 स्कूलों की टीमें शामिल हुईं। समापन समारोह में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है तथा खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है।
सोमवार, 1 सितंबर 2025
सीहोर : केंद्रीय विद्यालय सीहोर इंटर स्कूल, फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें