सीहोर : भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका-प्रधानमंत्री और उनकी मां को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 सितंबर 2025

सीहोर : भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका-प्रधानमंत्री और उनकी मां को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन

Sehore-bjp
सीहोर। शहर के बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस के कार्यालय के समक्ष सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा और नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राहुल गांधी का पुतला फूंका और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रितु जैन, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति आदि शामिल हुए इस मौके पर महिला मोर्चा जि़लाध्यक्ष ऋतु जैन ने कहा कि महिलाओं पर एवं देश के प्रधानमंत्री जी की माँ पर ऐसी अशोभनीय टिप्पणी अमर्यादित है राहुल गांधी की इस प्रकार की भाषा का उपयोग शोभा नहीं देता, इस मौके पर कांग्रेस के एक नेता ने भाजपा के कार्यकर्ता पर हमला भी किया था, जिसको लेकर भाजपा के सभी नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज भी कराई।


इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन बिहार की एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के बाद किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान बताते हुए इस पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदर्शन कारियों ने कांग्रेस पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और इसे भारतीय राजनीति की गरिमा के खिलाफ बताया। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से इस तरह की टिप्पणियों के लिए माफी मांगने की मांग की। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा नगर अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, राजकुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, कमलेश कटारे, महिला मोर्चा अध्यक्ष रितु जैन श्रीमती हर्षा राठौर श्रीमती सीमा परिहार श्रीमती नूतन राठौर श्रीमती सरोज ठाकुर, श्रीमती ज्योति पांडे श्रीमती सोनू ठाकुर श्रीमती पुष्प लता राठौर श्रीमती मिथिलेश राठौर श्रीमती संतोषी गोपाल सोनी, हरीश राठौर युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील राय, राजेश परिहार समीर नानू सेन तुषार बाटा, बंटी भाई ,आशुतोष त्यागी राहुल राय अंकुर राय नरेंद्र राजपूत, जावर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मीना जोशी महामंत्री,  सपना ठाकुर, जिला मंत्री तारा कटारिया जिला उपाध्यक्ष गिरजा कुशवाह मंत्री निर्मला कुशवाह, महिला मोर्चा अनीता, रिंकू माहेश्वरी जलजा चौहान आदि बड़ी संख्या में महिला मंडल की कार्यकर्ता शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: